भोपाल. भोपाल में रहने वाले एक 46 वर्षीय युवक को बीते 6 सालों से नींद नहीं आ रही थी. पूरी रात वह करवट बदलकर बिता देता था. इससे उसे अन्य परेशानियां भी होने लगी थी. इस बीमारी का कई अस्पतालों में इलाज भी करवाया, नींद की दवाएं भी ली. लेकिन कोई असर नहीं हुआ. इसके बाद एम्स के आयुष विभाग ने अलग तरीके से इस मरीज का इलाज किया, जिसके बाद उसकी 6 साल की बीमारी 3 महीनों में ही ठीक हो गई.
तीन महीने में ठीक हो गई बीमारी
मरीज जब तक दवा खाता तब तक तो ठीक था पर बाद में फिर वही समस्या होने लगती थी. उसने डॉक्टर्स को बताया कि वह लगभग 6 सालों से जैसे सोया ही नहीं. इसके बाद उसने आयुष विभाग के ओपीडी में डॉ. दानिश जावेद को दिखाया. डॉक्टर ने मरीज को शिरोधारा करवाने की सलाह दी. जिससे केवल एक महीने के इलाज के बाद ही मरीज की स्थिति में काफी बदलाव आने लगा. लगभग 3 महीने चले इलाज के बाद मरीज को रात में अच्छे से नींद आने लगी और अनिद्रा की बीमारी दूर हो गई.
आयुर्वेदिक उपचार है शिरोधारा
शिरोधारा एक आयुर्वेदिक उपचार तकनीक है, जिसमें रोगी के माथे पर औषधीय तेल, दूध या छाछ गिराया जाता है. शिरोधारा दो संस्कृत शब्दों शिरो (सिर) और धारा (प्रवाह) से बना है. जिसमें रोगी के माथे पर तरल आमतौर पर तेल, दूध, छाछ, या पानी डालना शामिल है.