मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजमाता विजयाराजे सिंधिया की बहू माधवी राजे को कभी रास न आई राजनीति, जनता ने केवल प्रचार में देखा

Madhvi Raje Politics : राजमाता विजयाराजे सिंधिया की बहू और ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया को राजनीति रास नहीं आई थी. माधवराव की दुर्घटना में हुई मौत के बाद उन्होंने राजनीति के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया को आगे किया और उन्होंने अपने दायित्व को बखूबी संभाला.

Madhvi Raje Politics
राजमाता विजयाराजे सिंधिया की बहू माधवी राजे को रास नहीं आई राजनीति

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 6, 2024, 9:13 PM IST

Updated : May 15, 2024, 12:09 PM IST

भोपाल। जिस सिंधिया राजपरिवार में राजमाता विजयाराजे सिंधिया से लेकर उनकी बेटी यशोधरा और वसुंधरा राजे सिंधिया तक राजनीति के मैदान में मजबूती से कदम बढ़ाती रहीं. बावजूद इसके माधवी राजे सिंधिया अपनी सास विजयाराजे सिंधिया की राह पर नहीं चलीं और राजनीति से दूर ही रहीं. बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया इस समय अस्वस्थ हैं और एम्स दिल्ली में भर्ती हैं.

क्यों माधवी राजे ने राजनीति को कहा ना

सिंधिया राजपरिवार में माधवी राजे की सास विजयाराजे सिंधिया ने 1957 में राजनीति में कदम बढ़ा दिये थे. पहली बार कांग्रेस से सांसद बनी थी हांलाकि फिर दस साल बाद ही वे कांग्रेस छोड़कर जनसंघ में शामिल हुई और संस्थापक सदस्यों में रहीं. सास के दिए सिंधिया परिवार के संस्कार, रीति रिवाज माधवी राजे सिंधिया ने सब सिर माथे रखे लेकिन राजनीति की तरफ उनके कदम नहीं बढ़े. जबकि परिवार में ही उनकी ननद वसुंधरा राजे राजनीति में आने के बाद राजस्थान की मुख्यमंत्री रहीं. आखिर ऐसी क्या वजह रही कि माधवी राजे को राजनीति रास नहीं आई.

वरिष्ठ पत्रकार केशव पाण्डे कहते हैं कि "हर व्यक्ति का अपना टेम्परामेंट होता है. फिर माधवराव सिंधिया नहीं रहे उसके बाद जिस तरह ज्योतिरादित्य सिंधिया राजनीति में आए और उन्होंने सब अच्छी तरह संभाला, तो फिर परिवार से एक ही सदस्य को आगे आना था. ऐसे में ज्योतिरादित्य सिंधिया आए भी और उन्होंने बखूबी सब संभाला भी".

जनता ने केवल उन्हें प्रचार में देखा

माधवी राजे माधवराव सिंधिया से लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया तक परिवार का संबल बनी रहीं. यहां तक की वैसे भले उनकी राजनीति में कोई सक्रियता ना रही हो. वैसे भले उन्होंने सियासत में कदम ना बढ़ाए हों लेकिन माधवराव सिंधिया से लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया तक जनता के बीच जब जाने की जरुरत प़ड़ी माधवी राजे पीछे नहीं हटीं.

ये भी पढ़ें:

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां एम्स में भर्ती, हालत गंभीर

'माधव' की 'माधवी' बनी किरण राज्य लक्ष्मी, ट्रेन से बारात लेकर गये थे माधव राव सिंधिया

वरिष्ठ पत्रकार देव श्रीमाली कहते हैं कि "कमोबेश सिंधिया राजपरिवार के सदस्य माधवराव हों या ज्योतिरादित्य माधवी राजे को जनता ने प्रचार के दौरान ही देखा. वे वोट मांगने भी निकली. लेकिन जब से उनकी तबीयत खराब रहने लगी उन्होंने प्रचार से भी दूरी बना ली."

Last Updated : May 15, 2024, 12:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details