भोपाल। राजधानी भोपाल में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई को होगी. राजधानी भोपाल में जिला प्रशासन द्वारा वोट फ्रॉम होम की सुविधा शुरु की गई है. जिले में 85 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता, जो अपने पोलिंग बूथ तक जाने में असमर्थ हैं, उनके घर जाकर मतदान कराया जा रहा है. शहर में ऐसे 1763 मतदाताओं को चिंहित किया गया है.
पहले दिन 1503 लोगों ने दिए वोट
जिले की सात विधानसभाओं में 90 मार्ग तय किए गए हैं. इनमें शुक्रवार से पोलिंग टीमें घर-घर जाकर लोगों से मतदान करवा रही हैं. पहले दिन 1503 बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने वोट किया. जबकि बचे हुए लोगों ने शनिवार को मतदान किया.
घर की घटिया में बैठकर किया मतदान
पहले दिन बैरसिया की ग्राम पंचायत गढ़ाकलां की 92 वर्षीय पेप कंवर ने भी घर से ही वोट डाला. वहीं, नरेला विधानसभा क्षेत्र में मतदाता बसंत पेंडसे ने खटिया पर बैठकर ही पोस्टल बैलेट से मतदान किया.
जब वोट डलवाने के लिए घर पहुंचे कलेक्टर
दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के हर्ष वर्धन नगर माता मंदिर निवासी बुजुर्ग भानुमति देवी ने भी पोस्ट बैलेट से घर पर ही मतदान किया. इस दौरान कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह को देखकर वह खुश हो गईं. उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव में भी घर से ही वोट दिया था. उन्होंने युवाओं से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील भी की.