भोपाल: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी की नई टीम में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ को जगह नहीं मिली है. करीब 10 माह के लंबे मंथन के बाद कांग्रेस कार्यकारिणी की सूची को देर रात जारी कर दिया गया है. 177 सदस्यीय कार्य समिति में 17 उपाध्यक्ष, 71 महासचिव, 16 कार्यकारिणी सदस्य, 33 स्थायी आमंत्रित सदस्य और 40 विशेष आमंत्रित सदस्य बनाए गए हैं. समिति में दिग्विजय सिंह के विधायक बेटे जयवर्द्धन सिंह, पूर्व अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया के विधायक बेटे विक्रांत भूरिया और अरुण यादव को भी शामिल किया गया है, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ का नाम नहीं है. उधर जीतू पटवारी ने कहा कि उनका नाम पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी में है, इसलिए इसमें जगह नहीं दी गई.
कमलनाथ के मुकाबले छोटी बनी टीम
जीतू पटवारी की टीम पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के मुकाबले बेहद छोटी है. जीतू पटवारी की कार्यकारिणी में कुल 177 सदस्य हैं, जबकि कमलनाथ की टीम में 700 से ज्यादा नेताओं को जगह दी गई है. कार्यकारिणी को लेकर प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, ''हर नेता और कार्यकर्ता को पार्टी के लिए काम करने का मन है. कार्यकारिणी की सूची में क्षेत्रीय समीकरण, जातिगत समीकरण जैसे पक्षों का ध्यान रखना चाहिए और इस सूची में इनका ध्यान रखा गया है.
कई और परिवार के लोग हैं, जिनको पार्टी के लिए काम करने की अपेक्षा थी, जो अच्छे से अच्छा हो सकता था, वह किया गया है. नई सूची में युवाओं के जोश और सीनियर नेताओं के अनुभव को शामिल किया गया है. इसमें अनुभव और जोश का बेलैंस बनाया गया है.'' नकुलनाथ को कार्यकारिणी में न लिए जाने के सवाल पर जीतू पटवारी ने कहा कि वे पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी में हैं. इसमें जगह नहीं दी गई है.
कार्यकारिणी में किन नेताओं को मिली जगह
कांग्रेस कार्यकारिणी में 2 राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह और विवेक तंखा को स्थान दिया गया है. वहीं राज्यसभा सांसद अशोक सिंह को कोषाध्यक्ष बनाया गया है. पूर्व में भी वह इसी पद पर थे. उपाध्यक्षों की सूची में 9 विधायकों को स्थान दिया गया है. इसमें जयवर्धन सिंह, आरिफ मसूद, झूमा सोलंकी, लखन घनघोरिया, महेश परमार, फूल सिंह बरैया, सचिन यादव, सिद्धार्थ कुशवाहा, सुरेन्द्र हनी सिंह बघेल शामिल हैं.