भोपाल: राजधानी भोपाल में नगरीय पुलिस ने मंगलवार को तिरंगा यात्रा का आयोजन किया. जिसमें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी शामिल हुए. उन्होंने पुलिस कर्मचारियों की 2 पहिया वाहन तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. वहीं, मध्य प्रदेश के डीजीपी सुधीर सक्सेना ने भी इस पूरे कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दिखाई.
आजादी के जश्न में डूबे लोग
मध्यप्रदेश में आजादी के जश्न को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. हर घर तिरंगा अभियान को लेकर सभी लोग काफी उत्साहित है और हर व्यक्ति इस अभियान में जुड़ रहा है. भोपाल पुलिस ने आजादी के रंग खाकी के संग थीम के साथ तिरंगा यात्रा निकाली गई. इसमें सीएम के साथ भोपाल के विधायक भगवानदास सबनानी, भोपाल महापौर मालती राय सहित भारी संख्या में पुलिस बल के जवान, स्कूल और कॉलेज के बच्चों ने भाग लिया.
ये भी पढ़ें: |