भोपाल।उज्जैन के महाकाल लोक की तर्ज पर भोपाल में भी हनुमान लोक कॉरिडोर का निर्माण कराया जाएगा. इसमें करीब 100 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसको लेकर गुरुवार को केबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने लोक निर्माण विभाग और नगर निगम के अधिकारियों के साथ स्थल निरीक्षण किया. इस दौरान उन्हें जल्द काम शुरु करने के निर्देश दिए. साथ ही कहा कि इस काम में कम से कम विस्थापन हो और व्यापारियों और श्रद्धालुओं की सुविधा का भी ख्याल रखा जाए.
पहले चरण में 25 करोड़ रुपये से होंगे विकास कार्य
मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि छोला में खेड़ापति हनुमान मंदिर को हनुमान लोक कॉरिडोर की तर्ज पर विकसित करने के लिए पहले चरण में 25 करोड़ रुपए दिए गए हैं. इसका काम जल्द ही शुरु होने वाला है. हनुमान लोक अपने आप में बेहद खास है. इसमें उनके जीवन से संबंधित कलाकृतियां देखने को मिलेगी. जिसे 100 करोड़ की लागत से तैयार किया जाएगा. इसके साथ ही मंदिर परिसर के पास के बाजार को भी सुव्यवस्थित किया जाएगा.
हनुमान लोक कॉरिडोर में दिखेगी सुंदर काण्ड झलक
मंत्री सारंग ने बताया कि मंदिर परिसर को संवारने के कार्य में राजस्थान के व्हाइट मार्बल से प्राचीन वास्तुशिल्प नागर शैली के अनुरूप किया जाना प्रस्तावित है. इसमें श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए सुगम कॉरिडोर व अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं मंदिर प्रांगण में की जाएंगी. उन्होंने बताया कि लगभग 1 एकड़ में स्थित मंदिर परिसर को संवारने के साथ ही दशहरा मैदान के खुले रूप को संरक्षित रखते हुए, दर्शक दीर्घा, विंहगम दीर्घ मंच, रावण दहन स्थल, सार्वजानिक कार्यक्रमों के लिए अधोसंरचना और सुंदरकाण्ड को दर्शाता हुआ, भव्य गरिमायुक्त कॉरिडोर का निर्माण प्रस्तावित किया गया है.