मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बजरंगबली के भक्त हो जाएं खुश, भोपाल में बनेगा हनुमान लोक कॉरिडोर, 100 करोड़ रुपये होंगे खर्च - Bhopal Hanuman Lok Corridor - BHOPAL HANUMAN LOK CORRIDOR

बजरंगबली के भक्तों के लिए खुशखबरी है. मध्य प्रदेश में महाकाल लोक की तर्ज पर अब भोपाल में कॉरिडोर बनेगा. राजधानी में हनुमान लोक कॉरिडोर बनाया जाएगा.

BHOPAL HANUMAN LOK CORRIDOR
भोपाल में बनेगा हनुमान लोक कॉरिडोर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 2, 2024, 10:46 PM IST

भोपाल।उज्जैन के महाकाल लोक की तर्ज पर भोपाल में भी हनुमान लोक कॉरिडोर का निर्माण कराया जाएगा. इसमें करीब 100 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसको लेकर गुरुवार को केबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने लोक निर्माण विभाग और नगर निगम के अधिकारियों के साथ स्थल निरीक्षण किया. इस दौरान उन्हें जल्द काम शुरु करने के निर्देश दिए. साथ ही कहा कि इस काम में कम से कम विस्थापन हो और व्यापारियों और श्रद्धालुओं की सुविधा का भी ख्याल रखा जाए.

पहले चरण में 25 करोड़ रुपये से होंगे विकास कार्य

मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि छोला में खेड़ापति हनुमान मंदिर को हनुमान लोक कॉरिडोर की तर्ज पर विकसित करने के लिए पहले चरण में 25 करोड़ रुपए दिए गए हैं. इसका काम जल्द ही शुरु होने वाला है. हनुमान लोक अपने आप में बेहद खास है. इसमें उनके जीवन से संबंधित कलाकृतियां देखने को मिलेगी. जिसे 100 करोड़ की लागत से तैयार किया जाएगा. इसके साथ ही मंदिर परिसर के पास के बाजार को भी सुव्यवस्थित किया जाएगा.

हनुमान लोक कॉरिडोर में दिखेगी सुंदर काण्ड झलक

मंत्री सारंग ने बताया कि मंदिर परिसर को संवारने के कार्य में राजस्थान के व्हाइट मार्बल से प्राचीन वास्तुशिल्प नागर शैली के अनुरूप किया जाना प्रस्तावित है. इसमें श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए सुगम कॉरिडोर व अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं मंदिर प्रांगण में की जाएंगी. उन्होंने बताया कि लगभग 1 एकड़ में स्थित मंदिर परिसर को संवारने के साथ ही दशहरा मैदान के खुले रूप को संरक्षित रखते हुए, दर्शक दीर्घा, विंहगम दीर्घ मंच, रावण दहन स्थल, सार्वजानिक कार्यक्रमों के लिए अधोसंरचना और सुंदरकाण्ड को दर्शाता हुआ, भव्य गरिमायुक्त कॉरिडोर का निर्माण प्रस्तावित किया गया है.

यहां पढ़ें...

महाकाल परिसर में जल्द बनेगा 1000 साल पुराना मंदिर, महाकाल लोक निर्माण कार्य के दौरान मिला था खुदाई में

बुंदेलखंड की तकदीर और तस्वीर बदल देगा भोपाल-लखनऊ इकॉनामिक कॉरिडोर, बड़े शहरों के बीच बढ़ेगी कनेक्टिविटी

खेड़ापति हनुमान लोक के ऊपर से बनेगा फ्लाईओवर

श्री खेड़ापति हनुमान लोक कॉरिडोर के ऊपर से एक विशाल फ्लाईओवर बनाया जाएगा. इस फ्लाईओवर की विशेषता यह है कि यह आर्च नुमा रूप में होगा. 4.80 किमी लंबा फ्लाईओवर का निर्माण यूनियन कार्बाइड के पास स्थित काली परेड से अयोध्या बायपास तक किया जाएगा. इस फ्लाईओवर का निर्माण 3646.27 लाख की लागत से किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details