मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अतिथि शिक्षकों के बाद अतिथि विद्वानों को आई शिवराज की याद, कहा- वादे पूरे करो सरकार - Guest faculty protest bhopal - GUEST FACULTY PROTEST BHOPAL

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा महापंचायत में किए गए वादे और लंबित मांगें पूरी नहीं होने से नाराज प्रदेशभर के अतिथि शिक्षकों ने 10 सितंबर को राजधानी में हल्ला बोल दिया. अतिथि शिक्षकों ने बारिश के बीच 5 घंटे तक प्रदर्शन किया और सीएम हाउस का घेराव करने की कोशिश की.

GUEST FACULTY PROTEST BHOPAL
अतिथि शिक्षकों के बाद अतिथि विद्वानों को आई शिवराज की याद (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 11, 2024, 7:08 PM IST

भोपाल : विधानसभा चुनाव 2023 से ठीक पहले सीएम हाउस में बुलाई गई महापंचायत में तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अतिथि विद्वान और अतिथि व्याख्याताओं को लेकर कई घोषणाएं की थी. इनमें अतिथि विद्वान और व्यख्याताओं को कार्यदिवस की बजाय मासिक वेतन देने, शासकीय सेवकों की तरह अवकाश और करीब के महाविद्यालयों में स्थानांतरण की सुविधा देने का वादा किया था. साथ ही पीएससी परीक्षा में संशोधन करके 25 प्रतिशत पद अतिथि विद्वानों के लिए आरक्षित करने की बात कही थी. इन्हीं मांगों को लेकर अतिथि शिक्षकों और विद्वानों ने पत्रकार वार्ता बुलाई.

मांगें पूरी नहीं होती तो करेंगे बड़ा आंदोलन

अतिथि विद्वान नियमितीकरण संघर्ष मोर्चा मध्य प्रदेश के अध्यक्ष डॉ. सुरजीत भदौरिया ने कहा, '' 11 सितंबर 2023 को तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तत्कालीन उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव की उपस्थिति में महापंचायत बुलाई थी. इसमें की गई घोषणाओं को लेकर एजेंडा भी बना, कैबिनेट में पास भी हुआ. लेकिन जब यह सरकारी आदेश बनकर निकला तो यह घोषणाओं और मांग के बिलकुल विपरीत था. आदेश को लेकर जब हम नेता और अधिकारियों के पास जाते हैं, तो हमें गोलमोल जबाव देकर वापस कर दिया जाता है. 11 सितंबर 2024 को महापंचायत में हुई घोषणा को एक साल पूरा होने पर अतिथि विद्वानों ने पत्रकार वार्ता बुलाई है. भदौरिया ने बताया कि इस मामले को लेकर सरकार के प्रतिनिधियों से बात की जाएगी, यदि बात नहीं बनी तो हमें आंदोलन की तैयारी करनी होगी.''

Read more-

राहुल गांधी के बयान पर शिवराज का पलटवार, देश की छवि खराब करना देशद्रोह जैसा

सरकार को वादे पूरे करने होंगे

अतिथि विद्वान महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. देवराज सिंह ने कहा, '' पूर्व व वर्तमान मुख्यमंत्री ने फिक्स मासिक वेतन और अतिथि विद्वानों को उन्ही पदों में स्थायी करने का वादा किया था. लेकिन ये दोनों महत्वपूर्ण घोषणा सिर्फ घोषणा ही रह गईं. विभागीय आदेश ने इन घोषणाओं की धज्जियां उड़ा दीं. डॉ. सिंह ने बताया कि अतिथि विद्वानों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. क्योंकि अतिथि विद्वान हर बार छले गए हैं. अतिथि विद्वान महासंघ के मीडिया प्रभारी आशीष पांडे ने कहा, '' अतिथि विद्वानों के नाम पर सरकार बनी, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और मंत्री की घोषणा पूरी नही हुई. हमारी मांग है कि सरकार की गई घोषणाएं पूरी करें, अन्यथा हमें अपने अधिकारों के लिए सड़क पर उतरना पड़ेगा.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details