मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राहुल गांधी की तस्वीर पर बरपा हंगामा, दिग्विजय सिंह के भाई बोले-बस करो नेताजी - Laxman Singh Target Rahul Gandhi

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की अमेरिका यात्रा पर चर्चाओं के साथ विवादों में भी है. राहुल गांधी के कुछ बयान के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई है. जिसे लेकर सत्ता पक्ष तो राहुल गांधी पर हमलावर है, अब उनकी ही पार्टी के नेता भी सवाल उठा रहे हैं. मध्य प्रदेश कांग्रेस से पूर्व विधायक लक्ष्मण सिंह ने कहा कि 'बस करो नेताजी.'

LAXMAN SINGH TARGET RAHUL GANDHI
राहुल गांधी की तस्वीर पर बरपा हंगामा (X Image)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 11, 2024, 6:23 PM IST

भोपाल:कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अमेरिका यात्रा एक बार फिर विवादो में है. इस बार विवाद की वजह अमेरिकी सांसदों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात है. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. असल में इन तस्वीरों में अमेरिकी सांसद इल्हान उमर भी हैं. इल्हान उमर संसदीय सीट पर चुनाव जीतने वाली पहली अमेरिकी महिला हैं, लेकिन भारत में उनकी पहचान भारत विरोधी के तौर पर की जाती है. इसी को लेकर कांग्रेस राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह ने राहुल गांधी की इस मुलाकात को लेकर एतराज जताया है. बीजेपी ने इस पर सवाल उठाते हुए पूछा है कि अब दिग्विजय सिंह इस पर जवाब देंगे.

तस्वीर पर हंगामा है क्यों बरपा

अमेरिका की यात्रा के दौरान कभी राहुल गांधी के बयान तो कभी उनकी तस्वीरें विवाद का मुद्दा बन रही हैं. इस बार चर्चा एक तस्वीर को लेकर है. राहुल गांधी ने अमरीकी सांसदों के प्रतिनिधिमंडल से भेंट की. जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर हैं. इसी यात्रा में राहुल की मुलाकात अमेरिका की सांसद इल्हान उमर से भी हुई. इसी मुलाकात की तस्वीर को लेकर बवाल खड़ा हुआ है. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के छोटे भाई और पूर्व विधायक रहे लक्ष्मण सिंह इस मुलाकात की फोटो को सोशल मीडिया X पर साझा करते हुए कहा है कि 'लोकसभा मे विरोधी दल के नेता राहुल गांधी की अमेरिका की यात्रा विवादों में घिरती नजर आ रही है. इन्होने भारत विरोधी अमरीकी सांसद इल्हान उमर से भी मुलाकात की है. बस करो नेताजी बहुत हो गया.'

अमेरिकी सांसद इल्हान उमर से मुलाकात करते राहुल गांधी (X Image)

बीजेपी का सवाल, अब क्या बोलेंगे दिग्विजय सिंह

अब बीजेपी इस मुद्दे पर कांग्रेस को घेर रही है. बीजेपी के मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने पूछा है कि 'दिग्विजय सिंह के लिए सही मौका है कि वे अपने भाई को ही नहीं देश को भी जवाब दें. अब उनकी ही पार्टी के नेता अपने आका पर ऊंगली उठा रहे हैं. बाकी भारत जोड़ो नहीं भारत तोड़ो यात्रा निकाल चुके राहुल गांधी अब भारत को बदनाम करने का नया एजेंडा लेकर अमेरिका यात्रा पर निकले हैं. भारत विरोधियों के साथ उनकी तस्वीरें बता रही हैं कि राहुल के मंसूबे क्या हैं.'

यहां पढ़ें...

राहुल गांधी के बयान को लेकर सिख समाज में आक्रोश, माफी नहीं मांगी तो आंदोलन की चेतावनी

राहुल गांधी के बयान पर शिवराज का पलटवार, देश की छवि खराब करना देशद्रोह जैसा

इल्हान उमर पर इतना हल्ला क्यों

इल्हान उमर अमेरिका में पहली अफ्रीकी शरणार्थी हैं. एक पहचान इस तौर पर भी है कि वे पहली हैं, जो चुनाव जीतकर अमेरिकी संसद तक पहुंच गई. उनकी एक पहचान भारत विरोधी की भी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details