मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

परिवार के नीचे उतरते ही धू धू कर जलने लगी कैब, ड्राइवर ने दिखाई समझदारी - BHOPAL THANA BAGSEVANIYA

राजधानी में एक कैब ड्राइवर ने कार में आग की चिंगारी देख ली और कार में सवार परिवार की जिंदगी बच गई.

BHOPAL FIRE IN MOVING CAB
भोपाल में चलती कैब में लगी आग (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 2, 2024, 10:08 AM IST

भोपाल:राजधानी में कल देर रात नर्मदापुरम रोड पर एक बड़ा हादसा टल गया. दरअसल यहां से गुजर रही एक कैब, जिसमें ड्राइवर के साथ-साथ एक परिवार भी यात्रा कर रहा था. नर्मदापुरम रोड पर स्थित एक मार्ट के सामने से कार गुजर रही थी कि उसमें आग लग गई. ड्राइवर ने धुंआ निकलते देख समय पर कार में सवार परिवार के साथ साथ खुद भी गाड़ी से बाहर आ कर अपनी जान बचाई. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कार में लगी आग पर काबू पाया.

चलती कैब में लगी आग

भोपाल के बागसेवनिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नर्मदापुरम रोड पर शुक्रवार रात चलती कैब में अचानक आग लग गई. कैब में एक परिवार मौजूद था. धुआं देखकर ड्राइवर ने तुरंत कार रोक कर सबको उतार दिया. जिसकी वजह से बड़ा हादसा टल गया. जैसे ही परिवार कार से उतरा उसके कुछ मिनट बाद ही आग ने विकराल रूप ले लिया. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया. कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई.

नर्मदापुरम रोड पर कार में लगी आग (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

मुरैना में चलती कार में बनी आग का गोला, लोगों ने ऐसे बचाई जान

मुरैना नेशनल हाईवे को रौंदती स्कॉर्पियो में भड़का शोला, मालिक ने उछल के बचाई जान

'आग लगने की जांच जारी'

बागसेवनिया थाना प्रभारी अमित सोनी ने बताया कि "कैब में आग लग गई थी. कोलार स्टेशन की फायर ब्रिगेड ने आग बुझा दी है. घटना देर शाम की बताई जा रही है. घटना नर्मदापुरम रोड स्थित दानिश नगर इलाके की है. घटना स्थल पर मालिक या ड्रायवर कोई नहीं मिला. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details