मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रेलवे ने दी खुशखबरी, दीपावली और छठ पर चलेंगी स्पेशल ट्रेन, देखें लिस्ट - Bhopal Festival Special Train - BHOPAL FESTIVAL SPECIAL TRAIN

पश्चिम मध्य रेलवे ने दीपावली और छठ त्योहार को लेकर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. बताया गया कि इन त्योहारों को लेकर यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है, जिसको देखते स्पेशल ट्रेनें चलाईं जाएंगी. इसके लेकर रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों और उनके हाल्ट स्टेशनों की जानकारी भी दी है.

Bhopal Festival Special Train
दीपावली और छठ स्पेशल ट्रेन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 10, 2024, 10:50 AM IST

भोपाल: पश्चिम मध्य रेलवे ने आगामी त्योहार को देखते हुए कई स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. रेलवे के भोपाल मंडल से मिली जानकारी के अनुसार दीपावली और छठ के लिए यात्रियों की भारी मांग को देखते हुए भीड़ कम करने के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएगी. भारत के उत्तरी भागों में यात्रियों की संख्या को क्लियर करने और उनके सुविधा की दृष्टि से एलटीटी से बनारस, दानापुर, समस्तीपुर और प्रयागराज के लिए जबलपुर से होकर स्पेशल ट्रेनें चलेंगी.

पश्चिम मध्य रेलवे के स्टेशनों से गुजरने वाली स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट

  • एलटीटी मुंबई-बनारस साप्ताहिक विशेष

01053 साप्ताहिक विशेष बुधवार 30.10.2024 और 06.11.2024 को एलटीटी मुंबई से 12.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 16.05 बजे बनारस पहुंचेगी.

01054 साप्ताहिक विशेष गुरुवार 31.10.2024 और 07.11.2024 को 20.30 बजे बनारस से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 23.55 बजे एलटीटी मुंबई पहुंचेगी.

ठहराव: कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी और वाराणसी.

  • एलटीटी-दानापुर साप्ताहिक विशेष

01009 द्वि-साप्ताहिक विशेष 26.10.2024, 28.10.2024, 02.11.2024 और 04.11.2024 को सोमवार और शनिवार को 12.15 बजे एलटीटी मुंबई से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 17.00 बजे दानापुर पहुंचेगी.

01010 द्वि-साप्ताहिक विशेष 27.10.2024, 29.10.2024, 03.11.2024 और 05.11.2024 को प्रत्येक मंगलवार और रविवार को 18.15 बजे दानापुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 23.55 बजे एलटीटी मुंबई पहुंचेगी.

ठहराव: कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छेवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा.

  • एलटीटी-समस्तीपुर साप्ताहिक विशेष ट्रेन

01043 साप्ताहिक विशेष गुरुवार 31.10.2024 और 07.11.2024 को एलटीटी मुंबई से 12.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 21.15 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी.

01044 साप्ताहिक विशेष 01.11.2024 और 08.11.2024 तक शुक्रवार को 23.20 बजे समस्तीपुर से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 07.40 बजे एलटीटी मुंबई पहुंचेगी.

ठहराव: कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छेवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर और मुजफ्फरपुर.

ये भी पढ़ें;

सितंबर-अक्टूबर में घर जाने का है प्लान तो पहले पढ़ लें ये खबर, रेलवे ने कैंसिल की 58 ट्रेनें

वंदे भारत स्लीपर ट्रेनें 'ब्लैक बॉक्स' से लैस, स्पीड के साथ रियल टाइम डेटा होगा रिकॉर्ड, बढ़ेगी सुरक्षा

  • एलटीटी-प्रयागराज साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

01045 साप्ताहिक विशेष मंगलवार 29.10.2024 और 05.11.2024 को 12.15 बजे एलटीटी मुंबई से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11.20 बजे प्रयागराज पहुंचेगी.

01046 वातानुकूलित साप्ताहिक विशेष बुधवार 30.10.2024 और 06.11.2024 को 18.50 बजे प्रयागराज से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 16.05 बजे एलटीटी मुंबई पहुंचेगी.

ठहराव: कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर और शंकरगढ़

ABOUT THE AUTHOR

...view details