भोपाल। भोपाल से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक पिता ने अपने बेटे की हत्या करने के बाद वह खुद ही थाने पहुंच गया. घटना शुक्रवार की है जहां पिता ने अपने 8 साल के मासूम बेटे की गला घोटकर हत्या कर दी. घटना के बाद पिता भी खुदकुशी के इरादे से घर से निकला था लेकिन इस खौफनाक कदम को उठाने की उसकी हिम्मत नहीं हुई और वह थाने पहुंच गया.
मानसिक रूप से विक्षिप्त बेटे की ली जान
कोलार थाना प्रभारी आशुतोष उपाध्याय ने बताया कि "आरोपी अमिताभ खिलवरकर गणपति एनक्लेव स्थित राधाकृष्ण कॉम्पलेक्स में रहता है. वह शबरी सिक्योरिटी कंपनी में सुपरवाइजर था. परिवार में 8 साल का बेटा आरव, पत्नी और सास है. बेटा मानसिक रूप से विक्षिप्त था और बिना किसी के सहारे के वह खाना भी नहीं खा पाता था. जिसको लेकर अमिताभ तनाव में रहता था. शुक्रवार सुबह पत्नी छत पर कपड़े डालने गई थी, इस दौरान उसने बेटे की गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद आत्महत्या करने के इरादे से घर से निकल गया, लेकिन इसके लिए उसकी हिम्मत नहीं हो पाई जिसके बाद थाने पहुंचा."
ये भी पढ़ें: |