शिवपुरी।मध्यप्रदेश दिव्यांग क्रिकेट एसोशिएशन ने प्रदेश के 14 खिलाड़ी और 2 कोचों की सूची जारी की है. उदयपुर में नेशनल दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट होने जा रहा है. इसमें शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा सीट के लुकवासा के छोटे से कस्बे के रहने वाले युवक का चयन हुआ है. नेशनल दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए मध्यप्रदेश दिव्यांग क्रिकेट एसोशिएशन ने 14 क्रिकेट खिलाड़ियों की टीम की घोषणा कर दी है. इस टीम में लुकवासा के दिव्यांग ऑलराउंडर अजय रघुवंशी को जगह मिलने से पूरे जिले में खुशी की लहर है.
उदयपुर में नेशनल दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता
राजस्थान के उदयपुर में नेशनल दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता 15 से 25 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी. प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश सहित 24 प्रदेशों की टीम हिस्सा लेंगी. इससे पहले मध्यप्रदेश की टीम के सदस्यों के चयन के लिए भोपाल में 2 अक्टूबर को ट्रायल रखा गया. ट्रायल में लुकवासा के अजय रघुवंशी सहित प्रदेश के कई जिलों के दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. इनमें लुकवासा के दिव्यांग ऑलरांडर क्रिकेटर अजय रघुवंशी का नाम शामिल है.
एमपी की दिव्यांग क्रिकेट टीम में ये खिलाड़ी शामिल
सचिन सिसौदिया (राजगढ) , योगेन्द्र भदौरिया (ग्वालियर), आकाश यादव (छिंदवाड़ा), गोपाल सिंह (रीवा), नितिन बाथम (इन्दौर), विजय यादव (बैतूल), नितिन चतुर्वेदी (सिवनी), राहुल यादव (भिंड), शिवम राठौर (अनुपपुर), विकास पटले (भोपाल), धर्मेन्द्र राजपूत (सीहोर), अजय रघुवंशी (शिवपुरी), चंदन लोधी (दमोह), आशीष उपाध्याय (रायसेन) को टीम में शामिल किया गया है. इसकी घोषणा मध्यप्रदेश दिव्यांग क्रिकेट एसोशिएशन सचिव संजय सिंह तोमर द्वारा की गई. टीम के हेड कोच संजय पाल ग्वालियर बनाये गए हैं. टीम के बॉलिंग कोच के रूप में संजीव शर्मा, ग्वालियर को शामिल किया गया है.