मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

क्राइम ब्रांच दिल्ली से चार ठगों को किया गिरफ्तार, क्रेडिट कार्ड बनवाने के नाम पर करते थे ठगी - Bhopal arrested 4 cyber thugs - BHOPAL ARRESTED 4 CYBER THUGS

भोपाल क्राइम ब्रांच की टीम ने दिल्ली रोहणी से चार साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी फर्जी बैंक कर्मचारी बनकर क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए लोगों को कॉल करते थे. जब लोग इनके झांसे में आ जाते थे, तो ये लोगों को लिंक भेजकर उनके बैंक खातों को खाली कर देते थे. फिलहाल क्राइम ब्रांच गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर अग्रिम कार्रवाई में जुटी है.

FAKE BANK EMPLOYEE CHEATED
क्रेडिट कार्ड के नाम पर करते थे ठगी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 19, 2024, 9:57 PM IST

क्राइम ब्रांच भोपाल ने दिल्ली में फर्जी कॉल सेटर पर दी दबिश (ETV Bharat)

भोपाल।ICICI बैंक का क्रेडिट कार्ड बनाने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग के चार सदस्यों को साइबर क्राइम ब्रांच भोपाल द्वारा गिरफ्तार किया गया है. ये लोग फर्जी कॉल सेंटर चला रहे थे. बैंक कर्मचारी बनकर लोगों को प्रलोभन दिखाकर क्रेडिट कार्ड बनाने के नाम पर ठगी करते थे. जिसके लिए फर्जी लिंक भेजकर लोगों के खाते पैसे निकाल लेते थे. इसके साथ ही लोगों को सस्ते ब्याज दर पर लोन दिलाने का भी झांसा देते थे. आरोपियों से अब तक धोखाधड़ी के पुराने मामलों के 20 लाख रुपए के ट्रांजेक्शन की जानकारी हासिल हुई है.

फर्जी बैंक कर्मचारी बन करते थे कॉल

भोपाल क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि "क्राइम ब्रांच भोपाल की टीम ने ICICI बैंक के फर्जी कर्मचारी बनकर कॉल कर लोगों से क्रेडिट कार्ड बनाने के नाम पर ठगी करने वाले 4 आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है." बता दें कि पीड़ित ने क्राइम ब्रांच थाने में आवेदन देकर बताया था कि ठगों ने लिंक भेजकर 60180 रुपए मेरे बैंक खाते से निकाल लिए थे. प्राप्त आवेदन की जांच के दौरान मिले तथ्यों के आधार पर थाना क्राइम ब्रांच ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी.

लिंक भेजकर करते थे ठगी

आरोपी खुद को आईसीआईसीआई, एचडीएफसी बैंक सहित अन्य बैंकों का कर्मचारी बताकर लोगों से धोखाधड़ी करते थे. आरोपी लोगों को कॉल कर फ्री में क्रेडिट कार्ड बनाने का प्रलोभन देकर उनको एक लिंक भेजते थे. लिंक में पूरी जानकारी भरवाकर लोगों के खाते से पूरे पैसे निकाल लेते थे. आरोपी लोगों को कॉलिग करने के लिए मोबाइल नंबर व अन्य जानकारी एप के जरिए हासिल करते हैं.

यहां पढ़ें...

क्रिप्टोकरेंसी में इन्वेस्ट करने से पहले सावधान, भोपाल में करोड़ों की ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

ऑनलाइन ठगी के नये-नये पैंतरों से रहिए सावधान, गूगल रिव्यू पेड प्रमोशन के नाम पर साइबर क्रिमिनल्स कर रहे धोखा

येसामान किया जब्त

शिकायत के आधार पर साइबर क्राइम भोपाल की टीम ने त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी. कार्रवाई के दौरान मिले साक्ष्यों एवं तकनीकी एनालिसिस के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने क्रेडिट कार्ड बनाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले चार आरोपियों को रोहिणी दिल्ली से गिरफ्तार किया. इनके नाम रजत वर्मा, ध्रुव, रंजीत शर्मा, देव माथुरिया हैं. मौके से अपराध में प्रयुक्त 10 मोबाइल फोन, 09 सिमकार्ड एवं बैंक पासबुक भी जब्त किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details