मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस छोड़ बीजेपी ज्वाइन करने पर पंकज संघवी और अंतर सिंह दरबार का बयान, दबाव नहीं दिल से BJP में आया - mp congress leaders join bjp

MP Congress Leaders Join BJP: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटके पर झटके लग रहे हैं. कई दिग्गज नेता पार्टी छोड़कर बीजेपी ज्वाइन कर रहे हैं. यह सिलसिला लगातार जारी है. वहीं शुक्रवार को कांग्रेस के दो नेताओं ने कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी ज्वाइन की.

mp congress leaders join bjp
पंकज संघवी और अंतर सिंह दरबार का बयान

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 15, 2024, 3:02 PM IST

Updated : Mar 15, 2024, 3:49 PM IST

अंतर सिंह दरबार ने ईटीवी भारत से बात की

भोपाल। लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान शनिवार को होना है, लेकिन उससे पहले कांग्रेस में भगदड़ मची हुई हुई है. एक के बाद एक नेता कांग्रेस का दामन छोड़कर बीजेपी ज्वाइन कर रहे हैं. एक बार फिर एमपी में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस नेता पंकज संघवी और अंतर सिंह दरबार ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है. अंतर सिंह दरबार कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ लेकर बीजेपी कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने पार्टी की सदस्यता ली. साथ ही उन्होंने बताया कि किसी दबाव में वे बीजेपी ज्वाइन नहीं कर रहे हैं.

कांग्रेस पार्टी में नहीं बचा नेताओं का सम्मान

कांग्रेस नेता पंकज संघवी ने बीजेपी ज्वाइन करने के बाद ईटीवी भारत के संवाददाता सरस्वती चंद्र ने उनसे बात की. जहां उन्होंने बात करते हुए कहा कि 'मैं कांग्रेस में था, लेकिन अब उस पार्टी में नेता का सम्मान नहीं बचा है. जब उनसे पूछा गया कि आप पर आरोप है और कई मामलों में आपके खिलाफ शिकायत भी है. कहीं ये वजह तो बीजेपी ज्वाइ करने की नहीं है, इस पर उन्होंने कहा कि मेरे राजनीतिक जीवन में कोई दाग नहीं है. मैं पहले ही बीजेपी में था, लेकिन मतभेद होने के बाद मैंने कांग्रेस ज्वाइन कर ली थी, लेकिन मैंने देखा कि अब कांग्रेस में कोई आपको टाइम नहीं देता. उपेक्षित हो रहे नेता पार्टी छोड़ रहे हैं.'

पंकज सिंह संघवी का बयान

यहां पढ़ें...

ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ चुनाव लड़ जयवर्धन सिंह करेंगे लोकसभा में डेब्यू, पिता-पुत्र से BJP का सामना

लोकसभा चुनाव से पहले बोले डॉ गोविंद सिंह, कांग्रेस में संवादहीनता, मनमाने निर्णयों से कुछ लोगों को हुई वेदना

MP में लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, सुरेश पचौरी सहित कई नेता BJP में शामिल

'मेरे ऊपर कोई आरोप नहीं, पाक साफ मेरा दामन'

वहीं कांग्रेस से बीजेपी में आए अंतर सिंह दरबार ने कहा कि 'मेरा मन तो कांग्रेस में था, लेकिन अब वहां ऐसे लीडर्स का सम्मान नहीं है. जिनकी जमीनी पकड़ हो. मैं कांग्रेस से जुड़ा रहा और मेरी पकड़ मेरे क्षेत्र में है, लेकिन मुझे टिकट नहीं मिला था. अंतर सिंह दरबार ने कहा कि जिस तरह से कहा जा रहा है कि लोग अपने धंधे और दबाव के चलते बीजेपी का दामन थाम रहे हैं, लेकिन मेरे पर न कोई आरोप है. मेरा दामन साफ है.

Last Updated : Mar 15, 2024, 3:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details