भोपाल।दिल्ली की सीबीआई टीम ने मध्य प्रदेश में नर्सिंग कॉलेजों में भ्रष्टाचार मामले में भोपाल, इंदौर और रतलाम में बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने घोटाले की जांच कर रहे सीबीआई अधिकारी राहुल राज सहित 13 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी अधिकारी राहुल राज ने इंस्पेक्टर ने मलय नर्सिंग कॉलेज की चेयरमैन और प्रिंसिपल से 10 लाख रुपये की मांग की थी, ताकि वह जांच को प्रभावित कर सके. सीबीआई की टीम ने भोपाल स्थित आरोपी राहुल राज के घर से बड़ी मात्रा में कैश और सोने के बिस्किट भी बरामद किये हैं. सीबीआई अधिकारी द्वारा रिश्वत लेने की घटना के बाद नर्सिंग कॉलेजों की जांच प्रक्रिया पर तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं.
प्रदेश में नर्सिंग कॉलेजों में भ्रष्टाचार
जानकारी के मुताबिक, पूर्व सीएम शिवराज सिंह के कार्यकाल के दौरान मध्य प्रदेश में नर्सिंग कॉलेजों में भ्रष्टाचार का मामला उजागर हुआ था. आरोप थे कि सरकार ने नर्सिंग कॉलेज में मान्यता देने, फैकल्टी की नियुक्ति करने, एडमिशन करने और डिग्री देने में करप्शन किया है. इस फर्जीवाड़े के चलते 2020-21 से नर्सिंग के एग्जाम नहीं हो पाये थे. तब यह मामला मध्य प्रदेश हाइकोर्ट तक पहुंचा था. हाई कोर्ट नर्सिंग कॉलेजों की जांच करने की जिम्मेदारी सीबीआई को सौंपी थी. अक्टूबर 2022 में सीबीआई ने इस मामले की जांच शुरू की थी. सीबीआई भोपाल की टीमों ने प्रदेश के अलग-अलग जिलों में जाकर नर्सिंग कॉलेजों की जांच की थी.
Also Read: |