भोपाल। कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए और कैबिनेट मंत्री बनाए गए रामनिवास रावत को आखिरकार विभाग मिल गया है. सरकार ने रविवार को रामनिवास रावत को वन एवं पर्यावरण विभाग की जिम्मेदारी सौंप दी है. अभी तक यह विभाग अलीराजपुर से विधायक मंत्री नागर सिंह चौहान संभाल रहे थे. अब नागर सिंह चौहान के पास आदिवासी कल्याण विभाग ही रह गया है. लोकसभा चुनाव में नागर सिंह चौहान की पत्नी रतलाम से सांसद चुनी गई हैं.
उपचुनाव में आसान नहीं राह
लोकसभा चुनाव के दौरान श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट से 6 बार के विधायक कांग्रेस के सीनियर नेता रहे रामनिवास रावत ने बीजेपी ज्वाइन कर ली थी. लंबे इंतजार के बाद सरकार में उन्हें 8 जुलाई को कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ दिलाई गई थी. इसके पहले उन्होंने विधानसभा में अपना इस्तीफा भेज दिया था. 12 दिन बाद उन्हें अब विभाग आवंटित कर दिया गया है. उधर जल्द ही विजयपुर सीट पर उपचुनाव होने जा रहा है. रामनिवास रावत का इस सीट से मैदान में उतरना लगभग तय माना जा रहा है. हालांकि अंदरूनी विरोध के चलते उनकी राह आसान नहीं दिखाई दे रही है.
ये भी पढ़ें: |