भोपाल। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के चारों खाने चित करने को लेकर बीजेपी ने अभी से कमर कस ली है. पार्टी ने लोकसभा चुनावों को देखते हुए गांव चलो अभियान शुरू करने की तैयारी की है. इसमें मुख्यमंत्री मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से लेकर हर मंत्री और नेता गांव में रात गुजारेंगे. हर नेता को 24 घंटे गांव में रुककर लोगों से संवाद करना है. बीजेपी ने विधानसभा की तर्ज पर बूथ मैनेजमेंट भी शुरू कर दिया है. हर बूथ को नमो बूथ नाम दिया गया है. BJP leaders Spend Night in Village
हर गांव में जाना है, लोगों को बताना है
मध्यप्रदेश में मिशन मोदी को पूरा करने के लिए एक बार फिर बीजेपी ने अपने सभी नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं तक को झोंक दिया है. पार्टी शहर से लेकर गांव तक हर आदमी को जोड़ने पर काम कर रही है. विकसित भारत अभियान के तहत नगरों के लोगों तक पार्टी पहुंची है और अब हर गांव तक पहुंचने वाली है.
हर बूथ पर 10 फीसदी वोट बढ़ाने का टारगेट
गांव के लोगों से सीधा संबंध बनाने के लिए बीजेपी ने 'गांव चले अभियान' शुरू किया है. इस अभियान के तहत मुख्यमंत्री मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से लेकर मंत्री, विधायक, सांसद और पार्टी पदाधिकारी समेत सभी नेता 24 घंटे गांव में रुकेंगे, यानी एक रात गांव में गुजारेंगे. अभियान के तहत गांव में वे किसी गरीब व्यक्ति की झोपड़ी में रात बिताएंगे. किसी अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के व्यक्ति के घर में भोजन करेंगे. चौपाल पर खाट लगाकर लोगों से संवाद किया जाएगा. हर गांव में मोदी की गारंटी की गाड़ी के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी. जिन लोगों को मोदी की योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है उनको तत्काल लाभ दिलाया जाएगा. कुल मिलाकर बीजेपी का टारगेट हर बूथ पर 10 फीसदी वोट बढ़ाने का है.