मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'आ अब गांव चले', PM मोदी मोहन-विष्णू सहित तमाम नेताओं को क्यों भेज रहे हैं गांव, जानिये BJP की प्लानिंग - namo booth 2024

MP BJP Gaon Chalo Campaign: लोकसभा चुनाव 2024 में तीसरी बार मोदी की सरकार बनाने के लिए भाजपा ने ''गांव चलो अभियान'' शुरु करेगी. जिसके तहत MP के सीएम मोहन यादव सहित तमाम भाजपा नेता गांव-गांव जाएंगे और लोगों को भाजपा सरकार की उपलब्धियां बनाएंगे. इस दौरान नेता गांव में ही रात गुजारेंगे.

MP BJP Gaon Chalo Campaign
एमपी बीजेपी का गांव चलो अभियान

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 27, 2024, 7:47 AM IST

अभियान को लेकर वीडी शर्मा ने दी जानकारी

भोपाल। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के चारों खाने चित करने को लेकर बीजेपी ने अभी से कमर कस ली है. पार्टी ने लोकसभा चुनावों को देखते हुए गांव चलो अभियान शुरू करने की तैयारी की है. इसमें मुख्यमंत्री मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से लेकर हर मंत्री और नेता गांव में रात गुजारेंगे. हर नेता को 24 घंटे गांव में रुककर लोगों से संवाद करना है. बीजेपी ने विधानसभा की तर्ज पर बूथ मैनेजमेंट भी शुरू कर दिया है. हर बूथ को नमो बूथ नाम दिया गया है. BJP leaders Spend Night in Village

हर गांव में जाना है, लोगों को बताना है

मध्यप्रदेश में मिशन मोदी को पूरा करने के लिए एक बार फिर बीजेपी ने अपने सभी नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं तक को झोंक दिया है. पार्टी शहर से लेकर गांव तक हर आदमी को जोड़ने पर काम कर रही है. विकसित भारत अभियान के तहत नगरों के लोगों तक पार्टी पहुंची है और अब हर गांव तक पहुंचने वाली है.

हर बूथ पर 10 फीसदी वोट बढ़ाने का टारगेट

गांव के लोगों से सीधा संबंध बनाने के लिए बीजेपी ने 'गांव चले अभियान' शुरू किया है. इस अभियान के तहत मुख्यमंत्री मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से लेकर मंत्री, विधायक, सांसद और पार्टी पदाधिकारी समेत सभी नेता 24 घंटे गांव में रुकेंगे, यानी एक रात गांव में गुजारेंगे. अभियान के तहत गांव में वे किसी गरीब व्यक्ति की झोपड़ी में रात बिताएंगे. किसी अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के व्यक्ति के घर में भोजन करेंगे. चौपाल पर खाट लगाकर लोगों से संवाद किया जाएगा. हर गांव में मोदी की गारंटी की गाड़ी के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी. जिन लोगों को मोदी की योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है उनको तत्काल लाभ दिलाया जाएगा. कुल मिलाकर बीजेपी का टारगेट हर बूथ पर 10 फीसदी वोट बढ़ाने का है.

बीजेपी ने हर बूथ को नमो बूथ नाम दिया

लोकसभा चुनाव का बूथ मैनेजमेंट शुरू हो गया है. बीजेपी की नजर इस बार युवा वोटर्स पर सबसे ज्यादा है. मतदाता दिवस पर युवाओं के लिए न सिर्फ पीएम मोदी ने संदेश दिया है बल्कि बीजेपी को इन युवा वोटर्स को नमो एप से जोड़ने का टारगेट भी दे दिया है. पार्टी इनसे सुझाव लेगी जो मोदी के संकल्प पत्र में शामिल किए जाएंगे. मतदाता दिवस पर मोदी ने युवाओं से वोट डालने की अपील की और साथ में ये भी बता दिया कि वो किसे वोट दें. मोदी ने सीधे तौर पर तो वोट नहीं मांगा लेकिन ये कहा कि यदि विकसित भारत देखना चाहते तो पूर्ण बहुमत की सरकार के लिए ही वोट करना.

Also Read

छिंदवाड़ा लोकसभा सीट जीतने पर खास फोकस

बीजेपी ने इस बार प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों को जीतने का लक्ष्य रखा है. 28 सीटें बीजेपी के पास हैं और 29वीं सीट को जीतने का टारगेट रखा है. इसकी शुरुआत कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा से होगी. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इस बार भी प्रदेश में लोकसभा की कमान संभालेंगे और इसके लिए नेताओं को मैदान में दौड़ाने की तैयारी कर ली है. प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा ''भारतीय जनता पार्टी का हर कार्यकर्ता, हर नेता 24 घंटे गांव में रुकेगा. हर बूथ पर 10% वोट शेयर बढ़ाने का लक्ष्य रखा है. चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हर बूथ पर नमो बूथ के साथ, मोदी बूथ के साथ मैदान में उतरे. हर बूथ को जीतने के संकल्प के साथ गांव में जाएंगे.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details