भोपाल: रक्षाबंधन के त्यौहार को देखते हुए भाजपा प्रवक्ता नेहा बग्गा ने सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन नहीं करने वालों के लिए शुक्रवार को जागरूकता कार्यक्रम चलाया. इसमें महिलाओं ने हेलमेट नहीं पहनने वाले दो पहिया वाहन चालकों के हाथों में राखी बांधकर उनको मिठाई खिलाई. साथ ही उनके दीर्घायु होने की कामना की. इस दौरान महिलाओं ने लोगों से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने और गाड़ी चलाते समय हेलमेट लगाने की विनम्र अपील की.
वाहन चालकों ने हेलमेट लगाने का किया वादा
बता दें कि राखी उत्सव के अवसर पर सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन एमपी नगर स्थित बोर्ड आफिस चौराहे पर किया गया. इस दौरान जो भी लोग बिना हेलमेट लगाए निकल रहे थे. रेड लाइट होने पर महिलाएं उनको राखी बांध रही थीं. इसमें वाहन चालक भी महिलाओं का सहयोग करते दिखे. महिलाओं ने भी राखी बांधते समय वाहन चालकों से संकल्प कराया कि आगे से वे हेलमेट जरूर लगाएंगे.
सड़क सुरक्षा को लेकर चलाया जागरूकता कार्यक्रम
एमपी भाजपा की प्रवक्ता नेहा बग्गा ने बताया कि "यातायात नियमों के पालन और सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें वाहन चालकों के सड़क सुरक्षा के साथ बिना हेलमेट, सीट बेल्ट अथवा अन्य नियमों का उल्लंघन ना करने के लिए जागरूक किया गया." वहीं उन्होंने कहा कि जो वाहन चालक नियमों का पालन करते नहीं दिखें. उनसे बेहद विनम्रता के साथ नियमों के पालन करने का आग्रह किया. साथ ही भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं ने उनकी आरती उतारकर राखी बांधी व उनकी सुरक्षा की कामना की.