मध्य प्रदेश

madhya pradesh

भोपाल में महिला सड़कों पर बांध रही लोगों को राखी, लोग दीर्घायु होने का ले रहे आशीर्वाद - bhopal BJP leader tied Rakhi people

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 17, 2024, 9:27 AM IST

Updated : Aug 17, 2024, 11:27 AM IST

भारतीय जनता पार्टी की महिला नेता ने भोपाल में सभी धर्म को लोगों को राखी बांधकर सभी को मिठाई खिलाई. इसके बाद अपने भाइयों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की.

BHOPAL BJP LEADER TIED RAKHI PEOPLE
भाजपा नेता बग्गा ने सड़क पर लोगों को बांधी राखी (ETV Bharat)

भोपाल: रक्षाबंधन के त्यौहार को देखते हुए भाजपा प्रवक्ता नेहा बग्गा ने सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन नहीं करने वालों के लिए शुक्रवार को जागरूकता कार्यक्रम चलाया. इसमें महिलाओं ने हेलमेट नहीं पहनने वाले दो पहिया वाहन चालकों के हाथों में राखी बांधकर उनको मिठाई खिलाई. साथ ही उनके दीर्घायु होने की कामना की. इस दौरान महिलाओं ने लोगों से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने और गाड़ी चलाते समय हेलमेट लगाने की विनम्र अपील की.

राखी बांधकर लोगों से की ट्रैफिक नियम का पालन करने की अपील (ETV Bharat)

वाहन चालकों ने हेलमेट लगाने का किया वादा

बता दें कि राखी उत्सव के अवसर पर सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन एमपी नगर स्थित बोर्ड आफिस चौराहे पर किया गया. इस दौरान जो भी लोग बिना हेलमेट लगाए निकल रहे थे. रेड लाइट होने पर महिलाएं उनको राखी बांध रही थीं. इसमें वाहन चालक भी महिलाओं का सहयोग करते दिखे. महिलाओं ने भी राखी बांधते समय वाहन चालकों से संकल्प कराया कि आगे से वे हेलमेट जरूर लगाएंगे.

सड़क सुरक्षा को लेकर चलाया जागरूकता कार्यक्रम

एमपी भाजपा की प्रवक्ता नेहा बग्गा ने बताया कि "यातायात नियमों के पालन और सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें वाहन चालकों के सड़क सुरक्षा के साथ बिना हेलमेट, सीट बेल्ट अथवा अन्य नियमों का उल्लंघन ना करने के लिए जागरूक किया गया." वहीं उन्होंने कहा कि जो वाहन चालक नियमों का पालन करते नहीं दिखें. उनसे बेहद विनम्रता के साथ नियमों के पालन करने का आग्रह किया. साथ ही भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं ने उनकी आरती उतारकर राखी बांधी व उनकी सुरक्षा की कामना की.

यहां पढ़ें...

वतन के रखवालों को लाखों बहनों का स्नेह प्रेम, शिवपुरी की छात्राओं ने राखियां भेज की कुशलता की कामना

कैलाश विजयवर्गीय ने सफाई कर्मचारियों से बंधाई राखी, 'नेताजी' के सामने लिया सेवा का संकल्प

रक्षा का संदेश देता है राखी का त्योहार

नेहा बग्गा ने बताया कि "अत्यंत हर्ष का विषय है कि भोपाल के समझदार नागरिकों ने इस पहल में साथ दिया व नियमों के पालन करने का संकल्प लिया. रक्षाबंधन का त्यौहार स्वतः ही रक्षा का संदेश देता है, ऐसे समय में जब सड़क पर नियमों के उल्लंघन के कारण होने वाली दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ती जा रही है, तब इस प्रकार की रक्षा का भी महत्व बढ़ जाता है." बग्गा ने कहा कि "इस अभियान में सहयोगी रही भारतीय जनता पार्टी की सभी महिला कार्यकर्ताओं का भी आभार. जिन्होंने अभियान में सक्रियता से सहयोग किया और इस महत्वपूर्ण संदेश को जन जन तक पहुंचाया."

Last Updated : Aug 17, 2024, 11:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details