मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कुलपति से मिलना है तो पहले थाने होकर आएं, भोपाल की बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी का गजब फरमान - Bhopal Barkatullah University order - BHOPAL BARKATULLAH UNIVERSITY ORDER

अब यदि एक से ज्यादा छात्रों को बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी के कुलपति से मिलना है तो टीआई से परमिशन लेना होगा. यह अजीबो गरीब फरमान भोपाल की बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी के कुलपति ने जारी किया है. कुलपति के ऑफिस के गेट पर एक लेटर लगा है, जिस पर लिखा है कि कुलपति से मिलने के लिए नजदीक के बागसेवनिया थाने के टीआई से परमिशन लेकर आएं.

BHOPAL BARKATULLAH UNIVERSITY ORDER
भोपाल के बरकतउल्लाह यूनिवर्सिटी का गजब फरमान (Etv Bharat Graphics)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 5, 2024, 6:30 AM IST

Updated : Jul 5, 2024, 10:25 AM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल की बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी प्रबंधन का एक आदेश सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसकी शहर में तेजी चर्चा हो रही है. दरअसल बीयू प्रबंधन ने छात्रों के लिए एक आदेश निकाला है. जिसके तहत यदि दो से अधिक छात्रों को एक साथ कुलपति से मिलना है, तो इसके लिए स्थानीय थाने के प्रभारी से अनुमति लेनी पड़ेगी. ऐसे छात्रों को यदि यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के मुद्दे पर कोई अहम चर्चा करना है या किसी अनियमितता के लिए ज्ञापन देना है तो बिना थाना प्रभारी के अनुमति के कुलपति छात्रों से नहीं मिल सकते.

कुलपति के ऑफिस के गेट पर चिपका लेटर (ETV BHARAT)

बीते छह माह पहले जारी हुआ था आदेश
बीयू यूनिवर्सिटी के छात्रों ने बताया कि यह आदेश 6 महीने पुराना है. जब भी हम लोग कुलपति से एक साथ मिलने जाते हैं, तो हमें बाहर ही रोक दिया जाता है. इसके लिए हम लोगों ने अलग से भी मिलकर उनसे चर्चा की, लेकिन उनका कहना है कि जब तक थाना प्रभारी की अनुमति नहीं होगी, वो छात्रों से एक साथ मुलाकात नहीं करेंगे.

इसलिए 6 महीने बाद गरमाया मुद्दा
दरअसल, गुरुवार को बीयू में कार्यपरिषद की बैठक थी. इसकी जानकारी लगते ही एनएसयूआई के सदस्यों ने कार्यपरिषद के सदस्यों को मुख्य द्वार पर रोक लिया. साथ ही यूनिवर्सिटी में हो रही अनियमितताओं की शिकायत की. इसी दौरान कुछ छात्रों ने कुलपति के आदेश की कॉपी के साथ एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

एनएसयूआई के सदस्यों ने किया प्रदर्शन (ETV BHARAT)

यह लिखा है आदेश में
आदेश में लिखा है कि ''विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति से अपनी समस्या को लेकर 2 छात्र ही मिल सकते हैं. यदि दो से अधिक संख्या में मिलना चाहते हैं, तो कृपया थाना प्रभारी बागसेवनिया से अनुमति लेकर ही प्रवेश करें.'' BHOPAL BU VICE CHANCELLOR NOTICE TO STUDENTS

Also Read:

DAVV यूनिवर्सिटी में कुलपति केजरीवाल के फैन! कहा - गलत नहीं इसलिए जेल से हैं बाहर - davv MBA paper leak case

उज्जैन की विक्रम यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स का हंगामा, शिक्षक पर एक धर्म विशेष का लाभ बताने का आरोप - Ujjain Vikram University hungama

इंदौर में कृषि महाविद्यालय के स्टूडेंट गुस्से में, कलेक्टर कार्यालय तक निकाला पैदल मार्च - Indore Students protest

कार्यपरिषद के सदस्यों से की गई अन्य शिकायतें
एनएसयूआई जिलाध्यक्ष अक्षय तोमर ने बताया कि, ''कार्यपरिषद की बैठक में पहुंचे सदस्यों को एमबीए महाघोटाले की जानकारी दी गई है. जिसमें बताया गया कि राजधानी में संचालित महाविद्यालयों द्वारा विश्विद्यालय के कुलपति से साथ मिलीभगत कर एक ही बिल्डिंग में एमबीए, बीकॉम, बीबीए, बीएड आदि कोर्सेस संचालित किए जा रहे हैं. जिसमें न तो शिक्षक हैं और न ही छात्र. सभी महाविद्यालय नियम विरुद्ध चल रहे हैं. कुछ महाविद्यालय ऐसे भी हैं, जिनमें 500 से लेकर 800 तक एमबीए की सीट आवंटित की गई हैं.''

Last Updated : Jul 5, 2024, 10:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details