मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

टीवी एक्ट्रेस दिव्यंका त्रिपाठी ने भोपाल में किया वोट, मतदाताओं से कही दिल छू लेने वाली बात - Actress Divyanka Tripathi voting - ACTRESS DIVYANKA TRIPATHI VOTING

एक्ट्रेस दिव्यंका त्रिपाठी भी लोकसभा चुनाव में वोट डालने लिए भोपाल पहुंची. इस दौरान उन्होंने चूना भट्टी स्थित मतदान केंद्र में वोट डाला. बता दें कि दिव्यंका मुंबई से केवल वोट डालने के लिए भोपाल आई हैं. इसके लिए उन्होंने अपने काम को स्थगित कर दिया. इससे पहले उन्हें चुनाव आयोग द्वारा स्वीप आइकॉकान भी बनाया जा चुका है.

Actress Divyanka Tripathi voting
एक्ट्रेस दिव्यंका त्रिपाठी ने भोपाल में किया वोट (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 7, 2024, 6:30 PM IST

भोपाल।टीवी कलाकार दिव्यंका त्रिपाठी ने कहा "मैं अपने मतदान क्षेत्र में आई हूं. मेरा काम हो गया है और मैंने अपना बेशकीमती वोट दे दिया है. अपनी सरकार चुनने के लिए. यदि आप लोग अपने घर पर बैठे हैं और सोच रहे हैं कि इतनी गर्मी में घर से कौन निकलेगा, तो प्लीज ऐसा नहीं कीजिए. यदि आप अपने घर को चलाते हैं, तो ये आपका हाथ में है कि अपने देश को भी चलाएं. इसके मतदान जरूर करें."

स्टेट स्वीप आइकॉन संजना सिंह ने किया मतदान

स्टेट स्वीप आइकान थर्ड जेंडर संजना सिंह ने नरेला विधानसभा क्षेत्र में स्थित नवीन नगर के मतदान केंद्र पहुंचकर वोट किया. इस दौरान लोगों से भी लोकतंत्र के इस पर्व सम्मिलित होने का आह्वान किया. बता दें कि भोपाल में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए थर्ड जेंडर द्वारा फैशन शो का आयोजन किया गया था. इस दौरान थर्ड जेंडर के साथ अन्य समुदाय के लोगों से अपना अमूल्य वोट देने की अपील की गई थी.

ALSO READ:

MP में तीसरे चरण का मतदान खत्म, शाम 5 बजे तक 62.28 फीसदी मतदान, राजगढ़ में रिकार्डतोड़ वोटिंग

भोपाल में शाम 5 बजे तक 58.42% वोटिंग, दिग्विजय सिंह ने EVM में गड़बड़ी के लगाए आरोप

अभिनेता राजीव वर्मा ने पत्नी के साथ किया मतदान

स्टेट स्वीप आइकान और अभिनेता राजीव वर्मा ने कोटरा क्षेत्र में स्थित कुक्कुट विकास निगम परिसर में बने मतदान केंद्र पर वोट किया. इस दौरान उनकी पत्नी और थियेटर आर्टिस्ट रीता वर्मा ने भी मतदान किया. जर्मनी में पढ़ाई कर रही प्रशस्ति तिवारी अपने शहर भोपाल आई हैं. उन्होंने हुजूर विधानसभा क्षेत्र में बने मतदान केंद्र पर पहली बार मतदान किया. वोट करने के बाद प्रशस्ति काफी उत्साहित नजर आई और लोगों से भी वोट करने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details