छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अब नहीं टूटेगा कवर्धा से पंडरिया का संपर्क, हरिनाला पुल निर्माण का विधायक भावना वोहरा ने किया भूमिपूजन - BHOOMIPUJAN OF HARINALA BRIDGE

पंडरिया के हरिनाला पुल निर्माण का भूमिपूजन हुआ.बरसों से पंडरिया के रहवासी इस पुल की मांग कर रहे थे.

Bhoomipujan of Harinala bridge
हरिनाला पुल निर्माण का भूमिपूजन (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 16, 2025, 7:34 PM IST

कवर्धा:पंडरिया विधानसभा के सबसे बहुप्रतीक्षित हरिनाला पुल निर्माण का भूमिपूजन पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने किया. 76 लाख 29 हजार रुपए की लागत से पुल निर्माण भूमिपूजन कार्यक्रम में पंडरिया नगर के लोग शामिल हुए. पुल के भूमिपूजन से लोगों की वो राह आसान हुई है जिसका सपना लोग वर्षों से देखते आए थे.भावना बोहरा के मुताबिक पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में बहुत सारे पुल-पुलिया हैं जो जर्जर हो चुके हैं. मैं खुद भी ऐसे जगहों का सर्वे करा रही हूं.

कई सालों से जनता को था पुल का इंतजार (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

पंडरिया का बहुप्रतीक्षित मांग हरिनाला में पुल का निर्माण का राशि स्वीकृति मिल चुकी है. आज हमने उसका भूमिपूजन किया है. मैं जब से विधायक बनी हूं देखते आई हूं कि लोगों से जुड़ी बड़ी समस्या है. मैंने वित्तमंत्री से चर्चा की और इस मांग को प्राथमिकता के आधार पर जल्द ही बजट में शामिल करने को कहा था और बजट में भी आ गया. मुझे खुशी है अब हरिनाला में बारिश के दिनों में कोई समस्या नहीं होगी और बारिश से पहले पुल बनकर तैयार हो जाएगा- भावना बोहरा, विधायक

हरिनाला पुल निर्माण का विधायक भावना वोहरा ने किया भूमिपूजन (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

विष्णु सरकार में हुआ पुल सेंशन :आपको बता दें कि कवर्धा बिलासपुर मार्ग स्थित पंडरिया नगर से लगे हरिनाला में हल्की बारिश में भी पुल के ऊपर से बारिश का पानी बहता है. जिसके कारण लोगों का आवागमन बाधित हो जाता था. बारिश के दिनों में कवर्धा से पंडरिया के लोगों का संपर्क टूट जाता है. 15 साल रमन सरकार और 5 साल भूपेश सरकार में क्षेत्र के लोगों ने हर नेता हर अधिकारी से पुल निर्माण की मांग की लेकिन किसी ने क्षेत्र के लोगों की समस्या नहीं सुनी. विष्णु देव सरकार के महज एक साल में विधायक भावना बोहरा के प्रयास से 76.29 लाख रुपए की स्वीकृति मिली. आज विधायक भावना बोहरा ने पुल का भूमिपूजन किया है, अब जल्द ही लोगों का रास्ता आसान होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details