बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'देवरन प दया करा', भोजपुरी स्टार अरविंद अकेला कल्लू और शिवानी सिंह का नया होली गीत रिलीज - अरविन्द अकेला कल्लू

Devaran Pa Paya Kara: होली का त्योहार आने वाला है और इसे लेकर भोजपुरी कलाकार लगातार कई धमाकेदार सॉन्ग रिलीज कर रहे हैं. इसी कड़ी सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू ने भी अपना लेटेस्ट होली सॉन्ग 'देवरन प दया करा' रिलीज कर दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 1, 2024, 5:34 PM IST

पटना:रंगों का त्योहार होली 25 मार्च को मनाया जाएगा. भोजपुरी गायक होली के रंग में रम गए हैं. इसी कड़ी में भोजपुरी सुपर स्टार अरविंद अकेला कल्लू पर होली की खुमारी सिर चढ़ कर बोल रही है. भोजपुरी युवा दिलों की धड़कनों पर राज करने वाले सुपरस्टार एक्टर सिंगर अरविंद अकेला कल्लू का नया भोजपुरी गाना 'देवरन प दया करा' रिलीज के साथ ही धूम मचा रहा है. इस कर्णप्रिय गाने को कल्लू ने शिवानी सिंह मिलकर गाया है. कल्लू और शिवानी की केमेस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रही है.

होली स्पेशल गाना की धूम:भोजपुरी गाना 'देवरन प दया करा' को लेकर कल्लू ने कहा कि होली रंगों का त्योहार है और इसमें संगीत का भी बेहद महत्व है. हमारे गांव घरों में होली के समय लोक गीतों का चलन है. जिसे हम अपने गानों में भुना कर दर्शकों के समक्ष एक नया गाना लेकर आए हैं. इस गाने के साथ अपनी इस बार की होली को यादगार बनायेंगे. उन्होंने कहा कि जेएमएफ भोजपुरी इंडस्ट्री में एक क्रांति लेकर आई है.

कल्लू और शिवानी की केमेस्ट्री

कल्लू और शिवानी की केमेस्ट्री को पसंद कर रहे लोग: बता दें कि गाना 'देवरन प दया करा' को अरविंद अकेला कल्लू ने शिवानी सिंह के साथ मिलकर गाया है. इस गाने के गीतकार आशुतोष तिवारी और संगीत निर्देशक प्रियांशु सिंह हैं. इस गाने के म्यूजिक वीडियो में पारुल यादव हैं. निर्देशक लवकेश विश्वकर्मा और क्रिएटिव डायरेक्टर नितेश सिंह हैं. कोरियोग्राफर प्रेम शर्मा और सहायक कोरियोग्राफर सतीश शाह हैं.

भोजपुरी सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू का होली सांग

ये भी पढ़ें

अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज का नया होली गाना 'देवर प रहब होली में' हुआ रिलीज
होली के रंग में रंगे अरविंद अकेला कल्लू और शिवानी, गाना "जानू रंगवा डाले आईब" हुआ रिलीज

ABOUT THE AUTHOR

...view details