पटना:रंगों का त्योहार होली 25 मार्च को मनाया जाएगा. भोजपुरी गायक होली के रंग में रम गए हैं. इसी कड़ी में भोजपुरी सुपर स्टार अरविंद अकेला कल्लू पर होली की खुमारी सिर चढ़ कर बोल रही है. भोजपुरी युवा दिलों की धड़कनों पर राज करने वाले सुपरस्टार एक्टर सिंगर अरविंद अकेला कल्लू का नया भोजपुरी गाना 'देवरन प दया करा' रिलीज के साथ ही धूम मचा रहा है. इस कर्णप्रिय गाने को कल्लू ने शिवानी सिंह मिलकर गाया है. कल्लू और शिवानी की केमेस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रही है.
होली स्पेशल गाना की धूम:भोजपुरी गाना 'देवरन प दया करा' को लेकर कल्लू ने कहा कि होली रंगों का त्योहार है और इसमें संगीत का भी बेहद महत्व है. हमारे गांव घरों में होली के समय लोक गीतों का चलन है. जिसे हम अपने गानों में भुना कर दर्शकों के समक्ष एक नया गाना लेकर आए हैं. इस गाने के साथ अपनी इस बार की होली को यादगार बनायेंगे. उन्होंने कहा कि जेएमएफ भोजपुरी इंडस्ट्री में एक क्रांति लेकर आई है.