पटना:बसंती मौसम में फगुआ की बयार बह रही है. इस संगम में खेतों में सरसो के पीले फूल, मंजर पकड़े आम के पेड़, हरे भरे खेत-खलिहान और बाग-बगीचे देख कर तन मन आनंदित हो जाता है. इसी कड़ी में पॉपुलर सिंगर करिश्मा कक्कर की आवाज में गाया हुआ बहुत ही प्यारा होली गीत 'होली में घरे चलि आवा' रिलीज किया गया है. यह भोजपुरी होली गीत ''होली में घरे चलि आवा'' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.
खेत में फिल्माया गया है होली गीत:इस होली गीत में एक्ट्रेस निकिता भारद्वाज की लाजवाब अदा जादू असर कर रहा है. उनकी भाव भंगिमा, देसी ठुमका और रंग अबीर से सराबोर तन बरबस मन मोह रहा है. इस होली गीत को गेहूं के हरे भरे खेत मे फिल्माया गया है. इस गाने में एक पत्नी का अपने परदेसी पिया से मिलने की बेताबी दिखाई गई है. पिया परदेस में कमाने गया है और होली में घर नहीं आ पा रहा है.
होली में पति को घर आने की जिद:इस मजेदार होली गीत में पत्नी पति से उलाहना देते हुए घर आने की जिद कर रही है. पत्नी चाहती है कि वह अपने पति के साथ होली खेले... वह इस गाने में अपने पति को उलाहना देते हुए कहती है कि... 'सरसो फुलाइल होली आइल तू नाही अइला राजा, हमरा बड़ी शक होता केकरे पर लोभइला राजा...एके महीना में का राजा बनि जाला, घरवा में कनिया छोड़ि के कतना कमाला...'