बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'होली में घरे चलि आवा', परदेशी पति के लिए परेशान दिखी निकिता - Bhojpuri Holi song

Holi Mein Ghare Chali Aava: होली का त्योहार आने वाला है और इसे लेकर भोजपुरी कलाकार लगातार कई धमाकेदार सॉन्ग रिलीज कर रहे हैं. इसी कड़ी गायिका सिंगर करिश्मा कक्कर ने भी अपना लेटेस्ट होली सॉन्ग 'होली में घरे चलि आवा' रिलीज कर दिया है. यहां देखें ये सॉन्ग.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 15, 2024, 4:12 PM IST

पटना:बसंती मौसम में फगुआ की बयार बह रही है. इस संगम में खेतों में सरसो के पीले फूल, मंजर पकड़े आम के पेड़, हरे भरे खेत-खलिहान और बाग-बगीचे देख कर तन मन आनंदित हो जाता है. इसी कड़ी में पॉपुलर सिंगर करिश्मा कक्कर की आवाज में गाया हुआ बहुत ही प्यारा होली गीत 'होली में घरे चलि आवा' रिलीज किया गया है. यह भोजपुरी होली गीत ''होली में घरे चलि आवा'' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.

खेत में फिल्माया गया है होली गीत:इस होली गीत में एक्ट्रेस निकिता भारद्वाज की लाजवाब अदा जादू असर कर रहा है. उनकी भाव भंगिमा, देसी ठुमका और रंग अबीर से सराबोर तन बरबस मन मोह रहा है. इस होली गीत को गेहूं के हरे भरे खेत मे फिल्माया गया है. इस गाने में एक पत्नी का अपने परदेसी पिया से मिलने की बेताबी दिखाई गई है. पिया परदेस में कमाने गया है और होली में घर नहीं आ पा रहा है.

खेत में फिल्माया गया है होली गीत

होली में पति को घर आने की जिद:इस मजेदार होली गीत में पत्नी पति से उलाहना देते हुए घर आने की जिद कर रही है. पत्नी चाहती है कि वह अपने पति के साथ होली खेले... वह इस गाने में अपने पति को उलाहना देते हुए कहती है कि... 'सरसो फुलाइल होली आइल तू नाही अइला राजा, हमरा बड़ी शक होता केकरे पर लोभइला राजा...एके महीना में का राजा बनि जाला, घरवा में कनिया छोड़ि के कतना कमाला...'

होली गीत

दर्शकों को पसंद आया होली सॉन्ग:वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी होली गीत 'होली में घरे चलि आवा' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. इस होली गीत को सिंगर करिश्मा कक्कर ने मधुर आवाज में गाया है. इसके वीडियो में एक्ट्रेस निकिता भारद्वाज ने अपनी मोहक अदा से सबको दीवाना बना रही है. इस गाने को गीतकार सोनू साहिल ने लिखा है, जबकि संगीतकार दीपक दिलकश ने मधुर संगीत दिया है. गाने के वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा हैं और कोरियोग्राफी गोल्डी जायसवाल ने की है.

ये भी पढ़ें:

नवरत्न पांडेय का होली सॉन्ग 'रंग लहे लहे डाली' हुआ रिलीज, लवली काजल के साथ एक्टर ने किया रोमांस

भोजपुरी होली गीत 'मिले मत आवा जानू होली में' हुआ रिलीज, प्रेमिका को परिवार से पकड़े जाने का दिखा डर

ABOUT THE AUTHOR

...view details