छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने तातापानी महोत्सव के समापन में चलाया जादू - TATAPANI MAHOTSAV

बलरामपुर का मशहूर तातापानी महोत्सव गुरुवार को संपन्न हुआ.

BHOJPURI FILM ACTRESS AKSHARA SINGH
तातापानी महोत्सव में भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 17, 2025, 9:37 AM IST

बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में तीन दिवसीय तातापानी महोत्सव के आखिरी दिन दर्शकों ने खूब मजा किया. 14 जनवरी मकर संक्रांति से शुरू हुए तातापानी महोत्सव का गुरुवार को समापन हुआ. क्लोजिंग सेरेमनी में भोजपुरी की मशहूर एक्ट्रेस अक्षरा सिंह अपना परफॉरमेंस देने पहुंची. अक्षरा सिंह ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा और डांस भी किया.

तातापानी महोत्सव में भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह: तातापानी महोत्सव के आखिरी दिन भोजपुरी फिल्मों की जानी मानी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने शिरकत की. भोजपुरी एक्ट्रेस को देखने और एक झलक पाने के लिए हजारों की संख्या में जिले और आसपास के गांव सहित झारखंड के लोग तातापानी महोत्सव में पहुंचे. बता दें कि बलरामपुर छत्तीसगढ़ का बॉर्डर है. वहां से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर झारखंड का बॉर्डर है.

तातापानी महोत्सव में भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (ETV Bharat Chhattisgarh)

तातापानी महोत्सव में क्या क्या हुआ: बलरामपुर जिले के गर्म जल स्त्रोत के नाम से प्रसिद्ध तातापानी में मकरसंक्रांति पर पारंपरिक मेला का आयोजन किया गया. तीन दिवसीय मकरसंक्रांति मेले का शुभारंभ 14 जनवरी को प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया. सीएम साय ने बलरामपुर को लगभग 177 करोड़ की सौगात दी. महोत्सव के पहले दिन महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ से 300 जोड़ों का विवाह कराया गया.

तातापानी महोत्सव में अक्षरा सिंह (ETV Bharat Chhattisgarh)

तातापानी महोत्सव के दूसरे दिन छत्तीसगढ़ के आदिवासी समुदायों की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और पारंपरिक परिधानों को फैशन वॉक के जरिए प्रदर्शित किया गया. कार्यक्रम में न सिर्फ आदिवासी परिधानों के महत्व को दिखाया गया बल्कि इन समुदायों की अनूठी परंपराओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने का भी प्रयास किया गया. बॉलीवुड गायक और संगीतकार मिथुन शर्मा ने भी अपनी प्रस्तुति दी. तीन दिवसीय महोत्सव में बॉलीवुड, छतीसगढ़ी और भोजपुरी कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी.

तातापानी महोत्सव में आदिवासी फैशन वॉक, छत्तीसगढ़ संस्कृति की दिखी झलक
कलेक्टर नम्रता गांधी होंगी पुरस्कृत, धमतरी जिले की जीआईएस आधारित जल संरक्षण योजना को प्रधानमंत्री पुरस्कार
तातापानी महोत्सव 2025: सीएम ने दी बलरामपुर को 177 करोड़ की सौगात

ABOUT THE AUTHOR

...view details