बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोल बम सॉन्ग शिवजी के छुए चरणवा हुआ रिलीज, शिव भक्ति में डूबी नजर आईं खुशी और काजल - Bhojpuri Song

Bhojpuri Bolbam Song: भोलेनाथ को समर्पित महीना सावन की शुरुआत 22 जुलाई से हो गई है. हर ओर बोल बम की गूंज है. कांवड़ यात्रा शुरू हो चुकी है और पावन माह में हर तरह शिव भक्त नजर आ रहे हैं.भोजपुरी बोल बम सॉन्ग शिवजी के छुए चरणवा रिलीज हो गया है. इस गाने को खुशी कक्कड़ ने गाया है जबकि इसमें काजल त्रिपाठी नजर आ रही हैं. इस बोल बम गीत को यूट्यूब पर देखा जा सकता है.

सावन में भोजपुरी गाना
सावन में भोजपुरी गाना (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 23, 2024, 8:22 PM IST

पटना: हमेशा की तरह सावन के इस महीने में भोजपुरी सिनेमाके सितारे भी बोल बम के गाने लेकर आते हैं. बोल बम की गूंज से भरा भोजपुरी का एक शिव भजन आया है. भोजपुरी सिंगर खुशी कक्कड़ का सावन के पवित्र महीने की शुरुआत पर भक्तिमय गाना 'शिवजी के छुए चरणवा' रिलीज हो गया है. यह गाना बोलबम श्रद्धालुओं के बीच काफी पसंद किया जा रहा है. इस गाने को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिशल यूट्यूब चैनल पर देखा व सुना जा सकता है.

शिव भक्तों की यात्रा और भक्ति की झलक:इस गाने को अभिनेत्री काजल त्रिपाठी पर फिल्माया गया है.इस गाने के बोल और संगीत में शिवभक्ति की गहराई और ऊर्जा का खूबसूरत संगम देखने को मिल रहा है.शिवजी के छुए चरणवा' में काजल त्रिपाठी ने अपने खूबसूरत एक्सप्रेसशन का जलवा बिखेरा है.गाने का वीडियो भी बहुत आकर्षक है, जिसमें सावन के महीने में शिवभक्तों की यात्रा और भक्ति की झलक दिखाई दे रही है.

शिव की वंदना करते दिखेंगी काजल त्रिपाठी: भोलेनाथ को समर्पित महीना सावन की शुरुआत 22 जुलाई से शुरू हो गई है. इस गाने की शुरुआत में काजल त्रिपाठी भगवान शिव की वंदना कर रही है. बोल बम का नारा लगाते हुए हुआ है. कहती है कि 'सगरौ मचल हाहाकार हो, पेड़ रूख दिहली उखार हो, चढ़त सवानवा हो चढ़त सवानवा, गंगा मइया चल दिहली शिवजी के छुएला चरनवा.

सावन में भोजपुरी शिवजी गाना रिलीज (ETV Bharat)

माँ गंगा और शिवजी का गुणगान:वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत बोल बम गाना 'शिवजी के छुए चरनवा' निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. इस गीत को सिंगर खुशी कक्कड़ ने गाया है.इसके वीडियो में एक्ट्रेस काजल त्रिपाठी ने माँ गंगा और शिवजी का गुणगान करते हुए शानदार अदाकारी किया है. इस गाने को गीतकार सूरज सिंह ने लिखा है, जबकि संगीतकार विकाश यादव ने मधुर संगीत दिया है. गाने के पीआरओ ब्रजेश मेहर हैं.वीडियो डायरेक्टर आशीष सत्यार्थी, कोरियोग्राफर अनुज मौर्या, डीओपी संतोष यादव, नवीन, एडीटर प्रवीण यादव हैं. डीआई रोहित सिंह, ड्रोन अतुल सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है. इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है.

भोजपुरी गाने में अभिनेत्री काजल त्रिपाठी (ETV Bharat)

ABOUT THE AUTHOR

...view details