दुर्ग: भिलाई के सुपेला थाना क्षेत्र में गणतंत्र दिवस के दिन कुछ युवक बाइक से स्टंटबाजी कर रहे थे. जिनका वीडियो सोशल मीडिया में आने के बाद सुपेला पुलिस ने मामले में फौरन एक्शन लिया है. पुलिस ने एक अपचारी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने युवकों से सुपेला थाना में कान पकड़कर उठक बैठक लगावाया और अपनी गलती की माफी मांगवाई. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर सुपेला थाना पुलिस आगे की कार्रवाई की जा रही है.
गणतंत्र दिवस पर सुपेला में थी स्टंटबाजी: सुपेला टीआई दुर्गेश शर्मा ने बताया कि, पुलिस ने पांचों आरोपियों को पकड़कर उनके खिलाफ तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने के लेकर मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं के तहत कार्रवाई की है. सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो प्रसारित हुए थे, जिसमें गणतंत्र दिवस पर सुपेला में नेशनल हाईवे पर कुछ लोग बाइक पर स्टंटबाजी करते हुए वाहन चलाते हुए नजर आ रहे थे. वीडियो प्रसारित होने के बाद सुपेला पुलिस ने उन युवकों को वाहन के पंजीयन नंबर के आधार पर पकड़ा.