भिलाई में सौतेला पिता और सगी मां ने 4 साल के मासूम को इतनी पीटा कि पेट की फट गई अतड़ियां, मौत - भिलाई में मां बनी हैवान
Step Father And Mother Kills Child भिलाई में एक मां बाप ने चार साल के मासूम की जान ले ली. हैरानी वाली बात ये है कि पिता सौतेला था लेकिन मां सगी थी. फिर भी उसने अपने जिगर के टुकड़े को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई. Bhilai Crime News
भिलाई:भिलाई में एक महिला ने अपने दूसरे पति के साथ मिलकर अपने ही 4 साल के बच्चे को मौत के घाट उतार दिया. दोनों पति पत्नी ने लात घूसों से बच्चे के पेट में इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई.
सौतेला पिता बच्चे के साथ हमेशा करता था मारपीट: मामला कुम्हारी थाना क्षेत्र का है. महिला का नाम गायत्री साहू है उम्र 28 साल है. आरोपी पुरुष का नाम मनप्रीत सिंह है उम्र 26 साल है. 8 महीने पहले मनप्रीत गायत्री को अपनी पत्नी बनाकर कुम्हारी में ही किराए के मकान में साथ रहने लगा. गायत्री के साथ उसका 4 साल का बेटा और 8 साल की बेटी भी रहते थे. लेकिन मनप्रीत अपने सौतेले बेटे जगदीप सिंह के साथ रोज मारपीट करता था. लगातार मारपीट के कारण उसके मकान मालिक ने उससे घर खाली करवा दिया. इसके बाद वे लोग शंकर नगर कुम्हारी में किराये पर रहने लगे. वहां भी सौतेला पिता बच्चे के साथ मारपीट करने लगा.
सगी मां ने दूसरे पति के साथ बच्चे को लात घूसों से पीटा: 31 जनवरी की रात को आरोपी मां और पिता दोनों ने बच्चे की बहुत पिटाई की. दूसरे दिन बच्चे के पेट में तेज दर्द हुआ. इसके बाद दोनों उसे अस्पताल लेकर गए. जहां इलाज के दौरान गुरुवार को बच्चे की मौत हो गई. बच्चे के शव को वापस लाने के बाद दोनों उसके अंतिम संस्कार की तैयारी करने लगे. इसी दौरान उनके पड़ोसी ने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी.
पेट की अतड़ियां फटने से बच्चे की मौत:सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसका पोस्टमॉर्टम कराया. शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में बच्चे के पेट की अतड़ियां फटने का खुलासा हुआ जिससे उसकी मौत हो गई. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( शहर ) अभिषेक झा ने बताया कि पीएम रिपोर्ट के आधार पर आरोपी माता पिता को हिरासत में ले लिया गया है. उन पर 201, 302, 34 के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.