छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शुभम राजपूत हत्याकांड के मुख्य आरोपी की दुर्ग जेल में मौत - शुभम राजपूत हत्याकांड

Accused Dies In Durg Central Jail दुर्ग जेल में बंद मर्डर के आरोपी की मौत हो गई है. जेल प्रशासन मामले में कुछ भी नहीं कह रहा है.

bhilai Shubham Rajput murder case
दुर्ग सेंट्रल जेल में बंदी की मौत

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 27, 2024, 8:59 AM IST

भिलाई\दुर्ग:शुभम राजपूत हत्याकांड के मुख्य आरोपी सेवक राम निषाद की दुर्ग सेंट्रल जेल में मौत हो गई है. यह वही आरोपी है जिसके कारण छत्तीसगढ़ के गैंगस्टर तपन सरकार को फिर से एक बार जेल जाना पड़ा.

सीने में दर्द के बाद मौत:भिलाई के खुर्सीपार में शुभम राजपूत नाम के युवक की हत्या के आरोप में सेवकराम निषाद जेल में बंद था. उसे टीबी की शिकायत थी. जिसका इलाज जेल अस्पताल में ही चल रहा था. 21 फरवरी की सुबह करीब 8.30 बजे जब वह अपने बैरक के पास घूम रहा था, तभी अचानक उसके सीने में दर्द उठा और वह गिर पड़ा. वहां मौजूद लोगों ने उसे जेल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि सेवक राम की मौत हार्ट अटैक से हुई है. शव का जज के सामने पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया. सेवक राम निषाद की मौत 21 फरवरी को हुई थी, जिसका खुलासा सोमवार देर रात हुआ.

शुभम राजपूत हत्याकांड का था मुख्य आरोपी: खुर्सीपार निवासी शुभम राजपूत की हत्या होली के दिन 8 मार्च 2023 को हुई थी. लेनदेन के विवाद में शुभम राजपूत की हत्या कटर से गला रेतकर की गई. इस मामले में गिरफ्तार आरोपी सेवक निषाद का कहना था कि मृतक शुभम राजपूत तपन सरकार के नाम पर वसूली का काम करता था. मामले में जांच फिलहाल चल रही है.

पैसों के विवाद में हुई थी युवक की हत्या, सीसीटीवी की मदद से सुलझी गुत्थी, आरोपी गिरफ्तार

भिलाई तीन एरिया से पांचवीं का छात्र गुम, दोस्त के यहां कॉपी लेने गया था नहीं लौटा वापस

रायपुर से गिरफ्तार हुआ गैंगस्टर तपन सरकार, शुभम राजपूत मर्डर कांड में था वांटेड

ABOUT THE AUTHOR

...view details