भिलाई में प्रोफेसर से मारपीट करने वाले फरार आरोपियों पर इनाम, संपत्ति की जा सकती है कुर्क - Attack on Bhilai Professor - ATTACK ON BHILAI PROFESSOR
Professor Attacked in Durg, Bhilai Police दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने प्रोफेसर के साथ मारपीट करने वाले फरार आरोपियों पर इनाम की घोषणा की है. एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि 6 फरार आरोपियों के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया है. उनकी संपत्ति भी कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी. Durg SP Jitendra Shukla
भिलाई में प्रोफेसर पर हमला करने वाले आरोपियों पर इनाम की घोषणा (ETV Bharat Chhattisgarh)
भिलाई: खूबचंद बघेल महाविद्यालय भिलाई-3 के सहायक प्रोफेसर विनोद शर्मा पर किए गए जानलेवा हमले में दुर्ग पुलिस ने फरार आरोपियों पर इनाम की घोषणा की है. फरार मुख्य 6 आरोपियों के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया है. तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. दुर्ग एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने फरार आरोपियों पर इनाम की घोषणा की है.
भिलाई में प्रोफेसर से मारपीट के मामले में आरोपियों पर इनाम (ETV Bharat Chhattisgarh)
प्रोफेसर पर हमला:घटना 19 जुलाई 2024 की है. इस दिन भिलाई के ग्रीन वेली में रहने वाले 57 साल के सहायक प्रोफेसर विनोद शर्मा पर जानलेवा हमला किया गया. 2 बाइक में आरोपियों ने उन्हें रास्ते में रोककर पहले गाली गलौज की. फिर लाठी डंडों से उन्हें जमकर पीटा. इस मारपीट में प्रोफेसर में गंभीर रूप से घायल हुए हैं. उनके शरीर पर कई जगह फ्रैक्चर आया है. दिल्ली में उनका इलाज चल रहा है.
भिलाई के प्रोफेसर पर जानलेवा हमला, दिल्ली में चल रहा इलाज (ETV Bharat Chhattisgarh)
आरोपियों पर 10-10 हजार इनाम की घोषणा:प्रोफेसर पर हमले की घटना के बाद प्रार्थी हेमन्त बघेल की सूचना पर भिलाई पुलिस ने आरोपियों पर बीएनएस की धारा 109, 296, 351 (3), 3 (5) के तहत कार्रवाई की. 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. 6 आरोपी फरार है. फरार आरोपियों पर दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने 10-10 हजार रुपये इनाम की घोषणा की है.
2 बाइक में 6 नकाबपोश आरोपियों ने प्रोफेसर पर किया था हमला (ETV Bharat Chhattisgarh)
आरोपियों की संपत्ति की जाएगी कुर्क:एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि "हत्या के प्रयास के मामले में 3 आरोपियों को रीवा से गिरफ्तार किया गया है. 6 आरोपी अब भी फरार चल रहे हैं. उनके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर और 10-10 हजार रुपये इनाम की घोषणा की गई है. संपत्ति की भी पहचान की जा रही है. आगे कुर्की की कार्रवाई की जाएगी. मुख्य आरोपी प्रोबीर शर्मा और शिवम मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद प्रोफेसर पर हत्या के कारण का खुलासा हो सकेगा. "