भिलाई :ग्वालियर की रिटायर्ड शिक्षिका के बैंक अकाउंट को हैक कर फ्रॉड करने वाले आरोपी को ग्वालियर पुलिस ने दबोच लिया है. आरोपी दुर्ग जिले के नेहरू नगर में रहता है. जिसका नाम कुणाल जायसवाल है. कुणाल पेशे से आईटी इंजीनियर है. बताया जा रहा है कि ग्वालियर पुलिस अचानक सुपेला थाने पहुंची और पुलिस को सारा मामला समझाया.इसके बाद लोकल पुलिस की मदद से मतदाता सूची अपडेट करने का बहाना बनाकर आईटी इंजीनियर कुणाल जायसवाल के घर में घुसी और उसे दबोच लिया.ग्वालियर पुलिस ने आरोपी को 7 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है.
क्या है मामला ? :ग्वालियर की रिटायर्ड शिक्षिका आशा भटनागर को डिजिटल तरीके से लूटा गया है. 13 मार्च को सीपी कॉलोनी(मुरार) निवासी आशा भटनागर को ऑनलाइन फ्रॉड करने वालों ने मुंबई पुलिस बनकर फोन किया था. मुंबई पुलिस बनकर ठगों ने शिक्षिका से कहा कि उनके नाम से काफी सारे सिम खरीदे गए हैं. इस सिम से बच्चियों को गंदे मैसेज भेजकर प्रताड़ित किया है. इसलिए मुंबई पुलिस ने उन पर 24 केस रजिस्टर्ड किए हैं.इस केस में उनकी गिरफ्तारी होगी.
अचानक आए कॉल से डर गई शिक्षिका :इस तरह के कॉल से शिक्षिका काफी डर गई. गिरफ्तारी से बचने के लिए शिक्षिका ने जैसा जालसाजों ने कहा वैसा किया. शिक्षिका को जालसाजों ने एक मोबाइल एप इंस्टाल करवाया.इसके बाद स्क्रीन शेयर करवाकर पूरा घर सर्च किया. फिर शिक्षिका को जबरन बैंक भेजकर 46 लाख की एफडी तुड़वाई.इसके बाद बैंक अकाउंट में जमा 5 लाख रुपए यानी कुल 51 लाख रुपयों को अलग-अलग खातों में ट्रांसफर करवा लिया.