छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भिलाई में रिटायर्ड हवलदार के बेटे की पेड़ पर लटकी मिली लाश, खुदकुशी की आशंका - Bhilai Crime - BHILAI CRIME

Bhilai Crime News भिलाई के सेंट थॉमस कॉलेज रोड के पास एक युवक की पेड़ पर लटकी लाश मिली. सुबह वॉक करने के दौरान कुछ लोगों ने लाश देखी. पास में ही कार भी खड़ी थी. सुसाइड की आशंका जताई जा रही है.

Bhilai Crime News
भिलाई सुसाइड (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 25, 2024, 3:42 PM IST

भिलाई: रुआबांधा रोड पर स्थित सेंट थॉमस कॉलेज के पास मंगलवार सुबह कुछ लोग मॉर्निंग वॉक कर रहे थे. इसी दौरान लोगों ने पेड़ पर एक युवक की लटकती लाश देखा. ये मंजर देखकर लोग सन्नाटे में आ गए. तुरंत भिलाई नगर पुलिस की घटना की जानकारी दी गई.

रिटायर्ड हवलदार के बेटे की लाश मिली: पेड़ पर लाश की सूचना मिलने के बाद भिलाई नगर पुलिस मौके पर पहुंची. लाश को पेड़ से नीचे उतरवाया और पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया. पेड़ के पास ही एक कार भी खड़ी थी. पुलिस ने कार खंगाला. मौके से मिले दस्तावेजों के आधार पर मृतक की पहचान जीतेंद्र पांडेय के रूप में हुई. 32 साल का युवक पुलिस विभाग से रिटायर्ड हवलदार रविन्द्र पाण्डेय का बेटा था. जो विद्युत नगर दुर्ग में रहते थे.

पेड़ पर लाश, पास खड़ी थी कार:भिलाई नगर टीआई राजकुमार लहरे ने बताया कि जीतेंद्र पांडेय अपने घर से कार सीजी 05 एम 1111 में सुबह 5 बजे घर से निकला था. सुबह 6 बजे के आसपास मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने पेड़ पर उसकी लाश देखी. लाश की पहचान होने के बाद सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंचे.

खुदकुशी की आशंका, नहीं मिला सुसाइड नोट: फिलहाल युवक की खुदकुशी की आशंका जताई जा रही है. हालांकि मौके से कोई सुसाइ़ड नोट नहीं मिला है,जिससे खुदकुशी का कारण स्पष्ट नहीं है. पुलिस परिजनों और दोस्तों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है. बताया जा रहा है कि जीतेंद्र विवाहित है और उसके दो छोटे बेटे हैं.

बिलासपुर में अजीब घटना, पति ने पैर दबाने में देरी की तो पत्नी ने कर ली खुदकुशी, पुलिस जांच में उलझी - Strange incident in Bilaspur
वीडियो कॉल पर मां के सामने बेटे ने लगाई फांसी, कहा- ससुराल वालों ने किया परेशान - Korba Suicide
कांकेर में बीएसएफ जवान का मिला शव, सिर पर गोली के निशान, खुदकुशी की आशंका - Kanker Naxal operation

ABOUT THE AUTHOR

...view details