दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा: गोबर से प्रॉडक्ट्स तैयार कर 40 से अधिक महिलाओं को रोजगार दे रही हैं भावना बेन - गोबर से बनाए गए चप्पल

Bhavna Ben preparing products from cow dung: गुजरात के जूनागढ़ की रहने वाली भावना बेन ने नोएडा के शिल्प हाट में चल रहे सरस आजीविका मेले में गोबर और गोमूत्र से बने अपने प्रोडक्ट्स को प्रदर्शित किया है. जिनको लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

गोबर से तैयार प्रॉडक्ट्स
गोबर से तैयार प्रॉडक्ट्स

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 23, 2024, 5:13 PM IST

लखपति दीदी भावना बेन

नई दिल्ली/नोएडा: गुजरात के जूनागढ़ की रहने वाली भावना बेन ने एक ऐसा व्यवसाय शुरू किया है, जिसकी देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में प्रशंसा हो रही है. साथ ही उन्होंने अपने व्यवसाय के साथ 40 से अधिक महिलाओं को रोजगार मुहैया कराया है. भावना बेन ने गोबर और गोमूत्र से अनेक तरह के प्रॉडक्ट बनाने का काम शुरू किया है. पहले जहां भावना बेन अकेले काम करती थीं, वहीं अब उनके साथ 40 से अधिक महिलाएं काम करती है.

आज भावना बेन लखपति दीदी के नाम से जानी जाती हैं. उन्होंने नोएडा के सेक्टर 33 स्थित शिल्प हाट में चल रहे सरस आजीविका मेले में अपने प्रोडक्ट्स को प्रदर्शित किया है जो लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं. खासकर भावना बेन द्वारा गोबर से बनाए गए चप्पल पूरे मेले में आकर्षण का केंद्र है.

गोबर से तैयार प्रॉडक्ट्स

ये भी पढ़ें: सरस आजीविका मेला में दिल्ली वालों को लुभा रहा नॉर्थ-ईस्ट के चटपटे अचार और नेचुरल मसाले

भावना बेन ने बताया कि शुरुआत में मैंने अपनी गौशाला बनाई. फिर हमने गोबर और गोमूत्र का प्रयोग कर अलग-अलग प्रोडक्ट्स तैयार करने के बारे में सोचा. फिर मैंने गोबर की घड़ी, गोबर की पूजा थाली और गोबर की प्लेट बनाई. दिवाली के दिन में शुभ-लाभ व लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां बनाई. रक्षाबंधन बंधन में राखी और गणपति उत्सव में गोबर से गणपति की मूर्तियां बनाई.

उन्होंने कहा कि आज मेरे पास करीब 33 गाय है, जिनके गोबर से मैं अलग-अलग प्रॉडक्ट्स बनाती हूं. बताया कि देश में ही नहीं बल्कि कनाडा, मलेशिया सहित 10 देशों में मेरे प्रॉडक्ट्स जाते हैं. बताया कि यहां भी मुझे काफ़ी ऑर्डर मिले हैं और. मैंने अपना व्यवसाय शून्य से शुरू किया गया जो आज 40 से अधिक लोगों को रोजगार दे रहा है.

गोबर से तैयार प्रॉडक्ट्स

उन्होंने बताया कि शुरुआत में मुझे सफलता नहीं मिली लेकिन मैंने हार नहीं माना. और अपने काम को और आगे बढ़ने का काम शुरू किया. लखपति दीदी भावना बेन ने बताया कि चप्पल के प्रोडक्ट को सफल बनाने में करीब 2 साल का वक्त लगा. शुरुआती दौर में गोबर का बना हुआ मेरा चप्पल सफल नहीं हुआ, पर धीरे-धीरे मेहनत रंग लाई और लोगों को पसंद आने लगा. मैं ऑनलाइन और सोशल मीडिया के माध्यम से भी अपने प्रॉडक्ट्स को सेल करती हूं. उन्होंने कहा कि जो एक बार मेरा सामान खरीदता है, वह दूसरी बार जरूर आता है. जिसके चलते मेरे कारोबार में बढ़ोतरी हुई है.

ये भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में जमकर हो रही भागलपुर के एंडी चादर की बिक्री, पसंद की जा रही ये चीजें भी


ABOUT THE AUTHOR

...view details