दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

भारतीय लिबरल पार्टी ने की 2025 चुनाव के लिए रणनीति और विजन की घोषणा, पहला दलित मुख्यमंत्री देने का वादा - BHARTIYE Liberal Party press meet - BHARTIYE LIBERAL PARTY PRESS MEET

BHARTIYE Liberal Party press meet: मंगलवार को प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में भारतीय लिबरल पार्टी के अध्यक्ष डॉ. मुनीश कुमार रायज़ादा ने प्रेस वार्ता की. जिसके माध्यम से 2025 दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय लिबरल पार्टी की रणनीति और विजन की जानकारी दी जिसमें समाजिक न्याय और भ्रष्टाचार को खत्म करने के साथ पहला दलित मुख्यमंत्री देने का वादा किया है.

भारतीय लिबरल पार्टी ने की 2025 चुनाव के लिए रणनीति और विजन की घोषणा
भारतीय लिबरल पार्टी ने की 2025 चुनाव के लिए रणनीति और विजन की घोषणा (ETV BHARAT REPORTER)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 16, 2024, 8:15 PM IST

नई दिल्ली:भारतीय लिबरल पार्टी के अध्यक्ष डॉ. मुनीश कुमार रायज़ादा ने मंगलवार को प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में आगामी 2025 दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) की रणनीति और विजन की घोषणा की. रायज़ादा ने कहा कि बीएलपी दो मुख्य मोर्चों सामाजिक न्याय और भ्रष्टाचार को खत्म करने पर काम करेगी. दिल्ली में भ्रष्टाचार पर सर्जिकल अटैक करेगी और यह सुनिश्चित करेगी कि गरीबों के अधिकारों की न केवल रक्षा ही हो बल्कि उनके उत्थान के लिए हर ज़रूरी कदम भी उठाया जाए.

डॉ. रायज़ादा ने दिल्ली राज्य की स्थिति के बारे में बात करते हुए कहा कि दिल्ली में कूड़ा निस्तारण, प्रदूषण, टूटी सड़कें और पीने लायक पानी जैसी बुनियादी नागरिक समस्याएं हैं. भ्रष्ट और अक्षम दिल्ली सरकार के कारण दिल्ली के लोग दु:खी और असहाय हैं. ये सभी समस्याएं मूल रूप से भ्रष्टाचार से जुड़ी हैं. उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद बीएलपी सबसे पहला कदम भ्रष्टाचार विरोधी आयोग एंटी करप्शन कमीशन (एसीसी) का गठन करेगी, जो सरकार के विभिन्न विभागों के कामकाज की निगरानी करेगा. पार्टी की दूसरी बड़ी प्रतिबद्धता दिल्ली राज्य में सामाजिक समानता को हकीकत बनाना है.

पार्टी अध्यक्ष ने कहा, "भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) वंचित, पिछड़े और शोषित लोगों के लिए काम करेगी और उनके अधिकारों के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम करेंगी. दिल्ली राज्य को पहला दलित मुख्यमंत्री देगी. दलित मुख्यमंत्री के साथ एक ओबीसी और एक मुस्लिम उपमुख्यमंत्री भी होंगे. यह कदम निश्चित ही सामाजिक न्याय की दिशा में एक अच्छी और महत्वपूर्ण शुरुआत होगी."

रायज़ादा ने 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए ‘तीन इरादे और ग्यारह वादे’ मॉडल पर भी बात की. उन्होंने कहा कि वो तीन इरादों के लिए प्रतिबद्ध हैं . पहला भ्रष्टाचार पर निर्णायक प्रहार, दूसरा विकास की राजनीति पर ध्यान केंद्रित करना, तीसरा जन कल्याण और सामाजिक न्याय के लिए काम करना.

ABOUT THE AUTHOR

...view details