छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अब विधायक देंगी हेल्दी योगा के टिप्स, रहना है फिट तो यहां करिए क्लिक - International Yoga Day 2024 - INTERNATIONAL YOGA DAY 2024

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर भरतपुर सोनहत की विधायक रेणुका सिंह जिलेवासियों को योगा के टिप्स देंगी. विधायक ने लोगों से योग कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है. साथ ही लोगों को अपने जीवन में योग को शामिल करने की सलाह दी है.

Bharatpur Sonhat MLA Renuka Singh
अब विधायक देंगी हेल्दी योगा टिप्स (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 17, 2024, 5:37 PM IST

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर:भरतपुर सोनहत की विधायक रेणुका सिंह अब लोगों को हेल्दी योगा टिप्स देने जा रही हैं. दरअसल, 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है. इस दिन जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ में जिला स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन होगा. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रेणुका सिंह शामिल होंगी. इस दौरान विधायक लोगों के साथ न सिर्फ योगा करेंगी. बल्कि लोगों को योगा के माध्यम से हेल्दी रहने के टिप्स भी देंगी.

रेणुका सिंह ने लोगों से की खास अपील:अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को देश विदेश के साथ ही छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ में पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री और भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह जिला स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगी. विधायक रेणुका सिंह के साथ ही जिले के जनप्रतिनिधि, अफसर और जिलेवासी योग करते हुए नजर आएंगे. योग दिवस कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सारी तैयारियां की जा चुकी है. वहीं, विधायक रेणुका सिंह ने जिलेवासियों से 21 जून के दिन के साथ ही रोजाना योग को अपने दिनचर्या में शामिल करने की अपील की है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग दिवस की शुरुआत की है. हमारा उद्देश्य योग को बढ़ावा देना है. यह तब होगा, जब घर-घर योग की अलख जगेगी. तभी हमारा जीवन स्वस्थ और बेहतर बनेगा. इस दफा योग दिवस में महिला सशक्तिकरण जोड़ा गया है. इसका उद्देश्य है मातृशक्ति की इसमें भागेदारी बढ़े, क्योंकि महिला योग सीखेंगी और स्वस्थ्य रहेंगी तो हमारा परिवार बढ़िया से चलेगा. परिवार में बच्चे योग अपनाएंगे और संस्कारी होंगे. योग दिवस पर सभी से शामिल होने की अपील करती हूं. प्रधानमंत्री मोदी ने हमारी परंपरा को पूरी दुनिया में पुर्नस्थापित किया है. हमारे शारीरिक और मानसिक उत्थान के लिए योग विज्ञान अपनाए. 21 जून को योग दिवस पर सभी लोग नियमित योगाभ्यास का संकल्प लें. -रेणुका सिंह, विधायक, भरतपुर सोनहत

बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के दिन देश-विदेश में योग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. योग दिवस को लेकर लोगों से खास अपील की जा रही है. साथ ही लोगों को जिला प्रशासन और प्रतिनिधियों के माध्यम से योग में महत्व को लोगों को समझाया जा रहा है, ताकि लोग अपने दैनिक जीवन में योग को अपनाकर हेल्दी रहें.

बढ़ती उम्र को थामना चाहते हैं तो फौरन शुरू करें ये छोटे-छोटे आसन, चेहरा भी करेगा शाइन - yoga asanas to loose face fat
सेहत को लेकर स्टील सिटी में लामबंद हुए लोग, विशाल योग उत्सव में जमकर बहाया पसीना - International Yoga Day 2024
"हास्य योग, भगाएगा रोग" मनेन्द्रगढ़ के हास्य योग शिविर में छूटे हंसी के पटाखे - Laughter Yoga Camp organized in Manendragarh

ABOUT THE AUTHOR

...view details