मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर:भरतपुर सोनहत की विधायक रेणुका सिंह अब लोगों को हेल्दी योगा टिप्स देने जा रही हैं. दरअसल, 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है. इस दिन जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ में जिला स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन होगा. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रेणुका सिंह शामिल होंगी. इस दौरान विधायक लोगों के साथ न सिर्फ योगा करेंगी. बल्कि लोगों को योगा के माध्यम से हेल्दी रहने के टिप्स भी देंगी.
रेणुका सिंह ने लोगों से की खास अपील:अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को देश विदेश के साथ ही छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ में पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री और भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह जिला स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगी. विधायक रेणुका सिंह के साथ ही जिले के जनप्रतिनिधि, अफसर और जिलेवासी योग करते हुए नजर आएंगे. योग दिवस कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सारी तैयारियां की जा चुकी है. वहीं, विधायक रेणुका सिंह ने जिलेवासियों से 21 जून के दिन के साथ ही रोजाना योग को अपने दिनचर्या में शामिल करने की अपील की है.