राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पेरिस पैरालंपिक में जलवा दिखाएंगे भरतपुर के निशानेबाज रुद्रांश, भरतपुर के इस लाल के नाम दर्ज है वर्ल्ड रिकॉर्ड - Paris Paralympics 2024

पेरिस पैरालंपिक 2024 में भरतपुर का लाल भारत का प्रतिनिधित्व करेगा. भरतपुर का रुद्रांश खंडेलवाल शूटिंग में अपना भाग्य आजमाएंगे. वे अब तक 55 राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मेडल जीत चुके हैं.

Paris Paralympics 2024
पेरिस पैरालंपिक में जलवा दिखाएंगे भरतपुर के निशानेबाज रुद्रांश (Photo ETV Bharat Bharatpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 22, 2024, 2:10 PM IST

भरतपुर: विश्व शूटिंग पैरा स्पोर्ट्स विश्व कप में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले भरतपुर के रुद्रांश खंडेलवाल अब पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. शूटर रुद्रांश खंडेलवाल शुक्रवार को पेरिस पैरालंपिक के लिए रवाना होंगे. रुद्रांश खंडेलवाल अब तक 55 राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मेडल जीत चुके हैं. इतना ही नहीं विश्व शूटिंग पैरा स्पोर्ट्स विश्व कप में रुद्रांश वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर दुनिया के नंबर वन पैरा शूटर बन गए हैं.

रुद्रांश के पिता आशुतोष खंडेलवाल ने उम्मीद जताई कि रुद्रांश पर पूरा भरोसा है. वह अपने देश का नाम रोशन करके ही लौटेगा. उन्होंने बताया कि रुद्रांश अब तक विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में कुल 55 पदक जीत चुके हैं.

पढ़ें: भरतपुर के रुद्रांश ने एशियन पैरा गेम्स में जीता सिल्वर मेडल, पीएम मोदी ने दी बधाई

मार्च 2024 में नई दिल्ली में आयोजित हुई पैराशूटिंग विश्व कप में निशानेबाज रुद्रांश खंडेलवाल ने रजत पदक जीता था. साथ ही 50 मीटर मिश्रित स्पर्धा में रजत जीता. अक्टूबर 2023 में विश्व शूटिंग पर भारत विश्व कप में दो स्वर्ण पदक जीते. इसी इवेंट में रुद्रांश ने पी 4 मिश्रित 50 मीटर पिस्टल एसएच 1 श्रेणी में विश्व रिकॉर्ड बनाकर वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर 1 पैरा शूटर बन गए.

गंवा दिया था पैर: भरतपुर निवासी रुद्रांश खंडेलवाल 24 जनवरी 2015 में एक शादी समारोह में गए थे. उसी दौरान हुई आतिशबाजी के हादसे में उन्होंने अपना एक पैर गंवा दिया था. उसके बाद रुद्रांश की मां विनीता खंडेलवाल और पिता आशुतोष खंडेलवाल ने बेहतर परवरिश, देख रेख और शूटिंग के अच्छे प्रशिक्षण से रुद्रांश की जिंदगी को एक नई दिशा दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details