भरतपुर : देशभर में विख्यात भरतपुर की सरसों अब कई राज्यों के किसानों की झोली भरेगी. सरसों अनुसंधान निदेशालय ने देश के किसानों के लिए अब सरसों की कई उन्नत किस्म तैयार की है. इन किस्मों से जहां भरपूर पैदावार होगी, वहीं इनमें तेल की मात्रा भी अच्छी होगी. इससे सरसों तेल उत्पादन भी बढ़ेगा. निदेशालय और उसके संबद्ध संस्थानों ने कुल 6 किस्म तैयार की है, जो कि अलग-अलग राज्यों की जलवायु के अनुसार उपयोगी सिद्ध होंगी.
सरसों अनुसंधान निदेशालय के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना के तहत सरसों अनुसंधान निदेशालय और निदेशालय के नेतृत्व में चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार, भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान नई दिल्ली, पंजाब कृषि विश्वविद्यालय लुधियाना ने ये नई किस्म तैयार की हैं. सरसों अनुसंधान निदेशालय की ओर से दो किस्म तैयार की गई हैं. यह दोनों ही किस्म राजस्थान के अलावा उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश राज्यों के किसानों के लिए उपयुक्त साबित होंगी.
इसे भी पढ़ें -तापमान बढ़ने के साथ ही सरसों की फसलों में बढ़ा मोयले का प्रकोप, कृषि विभाग ने दी किसानों को ये सलाह
डीआरएमआर 2018-25 (बीपीएम 1825) :डॉ. अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि यह भारतीय सरसों की किस्मत सरसों अनुसंधान निदेशालय भरतपुर द्वारा विकसित की गई है. इसे उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान के किसान बुवाई कर सकते हैं. इसकी उत्पादन क्षमता 26.3 क्विंटल प्रति हेक्टेयर और तेल की मात्रा 41.7% है.
डीआरएमआरसीआई(क्यू) 47 :सरसों अनुसंधान निदेशालय द्वारा तैयार की गई यह किस्म भी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान के किसानों के लिए है. इसकी उत्पादन क्षमता 23.4 क्विंटल प्रति हेक्टेयर और तेल की मात्रा 40.5 प्रतिशत है.