भरतपुर.लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत भरतपुर लोकसभा क्षेत्र में शुक्रवार को मतदान होगा. इसके लिए गुरुवार को अंतिम प्रशिक्षण के बाद 2024 मतदान बूथों के लिए मतदान दलों को रवाना कर दिए गया. शुक्रवार को क्षेत्र के 21 लाख, 14 हजार 916 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. क्षेत्र में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए पुलिस फोर्स, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, आरएसी के जवानों की तैनाती की गई है. साथ ही क्षेत्र के करीब 50 फीसदी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग से नजर रखी जाएगी.
गुरुवार को एमएसजे कॉलेज में लोकसभा आम चुनाव के तहत मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण के बाद पोलिंग बूथ को लिए रवाना किया गया. इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अमित यादव ने कहा कि मतदान दल के प्रत्येक सदस्य स्वयं को निर्वाचन आयोग का प्रतिनिधि समझ कर चुनावी दायित्वों को पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ पूरा करें. उन्होंने कार्मिकों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जिला स्तर से पुलिस एवं प्रशासन का सारा अमला आपके साथ खड़ा है. सभी कार्मिक निर्भीकता से कार्य करते हुए त्रुटि रहित चुनाव सम्पन्न कराएं. उन्होंने कहा कि सभी कार्मिक चुनाव प्रक्रिया को गम्भीरता से लेकर मतदान केन्द्र पर मोबाइल प्रयोग करने की अनुमति किसी को भी ना दें.
डॉ यादव ने कहा कि संवेदनशील, अतिसंवेदनशील केन्द्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है. सेक्टर अधिकारी, पुलिस दल, सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं भ्रमणशील दल निरंतर मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करेंगे. किसी भी परेशानी के समय उन्हें अवगत करा सकते हैं. केन्द्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है, उनमें मतदान केन्द्र की संख्या एवं बूथ पर प्रवेश करते समय मतदाता दिखाई देना चाहिए. जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ यादव ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता पहचान पत्र के अलावा 12 फोटोयुक्त वैकल्पिक दस्तावेज मतदान के लिए प्रयोग किए जा सकते हैं.