राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर संभाग : 36 घंटे में दबोचे 709 वांछित अपराधी, एक साथ 306 पुलिस टीमों ने 1119 स्थानों पर दी दबिश - BHARATPUR DIVISION

भरतपुर संभाग में पुलिस की बड़ी कार्रवाई. 36 घंटे में दबोचे 709 वांछित अपराधी. एक साथ 306 पुलिस टीमों ने 1119 स्थानों पर दी दबिश.

Bharatpur Division
भरतपुर संभाग में पुलिस की बड़ी कार्रवाई (ETV Bharat Bharatpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 27, 2024, 4:10 PM IST

भरतपुर: राजस्थान की भरतपुर रेंज पुलिस की ओर से संभाग के 6 जिलों में एरिया डोमिनेशन के तहत अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की गई. इसके तहत 6 जिलों की 306 पुलिस टीमों ने एक साथ अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर 709 वांछित अपराधियों को दबोचा. यह कार्रवाई करीब 36 घंटे तक जारी रही. कार्रवाई के तहत संभाग के हार्डकोर, हिस्ट्रीशीटर, आदतन अपराधियों समेत अन्य अपराधियों को गिरफ्तार किया.

आईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि 25 नवंबर सुबह से 26 नवंबर की मध्यरात्रि तक संभाग के 6 जिलों में एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई की गई. इसके लिए सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को अपने अपने जिलों के हार्डकोर, हिस्ट्रीशीटर, आदतन अपराधी, इनामी अपराधी, अवांछित अपराधियों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए.

पढ़ें :Pushkar Fair 2024 : ASP के गनमैन की पिस्टल चोरी मामले में बड़ा खुलासा, यूपी से 5 आरोपी गिरफ्तार

आईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई के लिए रेड रूट तैयार कर सभी जिलों के 1259 पुलिस अधिकारियों और जवानों की कुल 306 टीमें तैयार की गईं. इसके बाद सभी टीमों ने लगातार 36 घंटे में सभी जिलों में कुल 1119 स्थानों पर दबिश की कार्रवाई की. एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई के तहत कुल 709 वांछित अपराधी गिरफ्तार किए. इनमें 147 स्थाई वारंटी/उद्घोषित अपराधी पकड़े.

इसी तरह महिला अत्याचार मामलों में 16 अपराधी, जघन्य अपराधों में वांछित 35 अपराधी, 6 इनामी अपराधी, सामान्य अपराधों में वांछित 88 अपराधी, 2 हार्डकोर अपराधी, 6 इनामी अपराधी, नवीन दर्ज मामलों के 111 अपराधी गिरफ्तार किए. इसके अलावा अवैध शराब बिक्री के 45 मामलों में 46 आरोपियों को गिरफ्तार कर 12,117 देशी पव्वा, 15 लीटर देशी हथकढ़ शराब जब्त की. अवैध खनन के 8 मामले दर्ज कर 14 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर 46 टन अवैध खनन सामग्री और 4 ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त किए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details