छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोंडागांव में भारत बंद के दौरान बवाल, थ्री लेयर सुरक्षा तोड़कर कलेक्ट्रेट में घुसे आंदोलनकारी - Bharat Bandh - BHARAT BANDH

अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के आरक्षण में क्रीमीलेयर के फैसले का देश भर में विरोध हो रहा है. इस बीच छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में प्रदर्शन के दौरान भारी बवाल देखने को मिला. कोंडागांव में प्रदर्शनकारियों ने थ्री लेयर सुरक्षा को तोड़ दिया और कलेक्ट्रेट परिसर में घुस आए. हालांकि प्रदर्शनकारी हिंसक नहीं हुए, केवल नारेबाजी करते रहे.

Chaos during protest in Kondagaon
कोंडागांव में प्रदर्शन के दौरान बवाल (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 21, 2024, 8:34 PM IST

Updated : Aug 21, 2024, 8:44 PM IST

एससी एसटी गर्ग के प्रदर्शन के दौरान बवाल (ETV Bharat)

कोंडागांव :अनुसूचित जाति और जनजाति संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में रैली निकालकर प्रदर्शन किया. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए कलेक्टर कार्यालय के बाहर थ्री लेयर की बैरिकेडिंग की थी. लेकिन सैकड़ों की संख्या में आए आंदोलनकारी घेराबंदी को तोड़ते हुए कलेक्ट्रेट के भीतर घुस गए और नारेबाजी करने लगे.

प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल : कोंडागांव कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शनकारियों के घुसने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस हंगामें के दौरान एक समय ऐसा आया कि प्रदर्शनकारियों ने कोंडागांव एएसपी रूपेश कुमार डांडे का कॉलर पकड़ लिया और हाथापाई भी करने लगे. पुलिस ने बड़ी मुश्किल से भीड़ को समझा कर शांत किया. इस घटना ने स्थानीय प्रशासन की चिंताएं बढ़ा दी है. हालांकि, प्रशासन के लिए राहत की बात यह रही कि कोई अप्रिय घटना नहीं हुई. आंदोलनकारियों का इस तरह से सुरक्षा तोड़कर कलेक्ट्रेट के भीतर घुसना और नारेबाजी करना सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है.

सुप्रीम कोर्ट के फैसले का क्यों हो रहा विरोध : यह आंदोलन सुप्रीम कोर्ट के उस हालिया फैसले के विरोध में किया गया, जिसमें कोर्ट ने राज्यों को अनुसूचित जाति और जनजातियों के भीतर उप-श्रेणियां बनाने की अनुमति दी है. कोर्ट का कहना है कि आरक्षण का लाभ उन्हीं को मिलना चाहिए, जिन्हें वास्तव में इसकी आवश्यकता है. इस फैसले ने देशभर में तीखी बहस छेड़ दी है. एसटी एससी के विभिन्न संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया है.

महासमुंद में भारत बंद से यातायात सेवाएं प्रभावित, एससी एसटी संयुक्त मोर्चा ने रैली निकालकर जताया विरोध - Bharat bandh
एसटी एससी आरक्षण में क्रीमीलेयर को लेकर भारत बंद, बलौदाबाजार में बीएसपी वर्कर्स ने निकाली रैली - Bharat Bandh
रामानुजगंज लरंगसाय कॉलेज की छात्रा ने प्रिंसिपल पर लगाए गंभीर आरोप, एफआईआर दर्ज - balrampur News
Last Updated : Aug 21, 2024, 8:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details