कुल्लू: इस बार महाशिवरात्रि के अवसर पर कुल्लू जिला के करीब 80 प्रतिशत से अधिक मंदिरों में भांग का घोटा नहीं बनाया गया. इस कारण भोलेनाथ के भक्तों को भगवान शिव का प्रसाद पीने का अवसर नहीं मिला. हालांकि, शाम तक युवा विभिन्न मंदिरों की दौड़ लगाते रहे. युवाओं को उम्मीद थी कि यहां पर उन्हें भांग से बना घोटा मिलेगा, लेकिन नशे के बढ़ते प्रचलन को रोकने के उद्देश्य से मंदिर कमेटियों ने इस बार भांग का घोटा तैयार नहीं किया.
नशे के बढ़ते प्रचलन को लेकर मंदिर कमेटियों ने लिया फैसला
महाशिवरात्रि से कुछ दिन पहले, जिले की मंदिर कमेटियों ने यह निर्णय लिया था कि इन दिनों युवाओं में नशे का प्रचलन बढ़ता जा रहा है इसलिए शिवरात्रि के अवसर पर भांग से तैयार होने वाला घोटा नहीं बनाया जाएगा. नशे को रोकने के लिए देव समाज भी अब सक्रिय हो गया है और जनता के बीच भी इस फैसले की सराहना हो रही है.