जयपुर : प्रदेश की भजनलाल सरकार अपनी पहली वर्षगांठ पर युवाओं को बड़ी सौगात देने जा रही है. सरकार 76 हजार युवाओं को नियुक्तियों और नई भर्तियों का तोहफा देने जा रही है, जिसमें लगभग 25 हजार युवाओं को नियुक्तियां और 51 हजार से अधिक पदों पर भर्ती की सौगात मिलेगी. युवाओं के रोजगार के सपने को पूरा करने में ये नियुक्तियां एवं विज्ञप्तियां महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी और ‘सुराज संकल्प’ की दिशा में अहम कदम साबित होगा.
7 विभागों के लगभग 25 हजार युवाओं को नियुक्ति :मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा हाल ही में समीक्षा बैठक आयोजित कर सभी विभागों को जारी भर्ती प्रक्रियाएं समय पर पूरी कर युवाओं को शीघ्र नियुक्तियां देने और नई भर्तियां निकालने पर तेजी से कार्य करने के निर्देश दे चुके हैं. इसके बाद अब राज्य सरकार पहली वर्षगांठ के मौके पर मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के दौरान 7 विभागों के लगभग 25 हजार युवाओं को नियुक्तियां दिए जाने की तैयारी कर रही है. राज्य सरकार 48 हजार 593 चतुर्थ श्रेणी एवं समकक्ष पदों और 3 हजार 170 वाहन चालकों की भर्ती प्रक्रिया भी शीघ्र शुरू करने जा रही है. बता दें कि विभिन्न विभागों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी और वाहन चालकों के लम्बे समय से रिक्त चले आ रहे पदों को भरने के लिए राज्य सरकार ने हाल ही इनसे जुड़े सेवा नियमों और भर्ती प्रक्रिया में जरूरी बदलाव किए थे.