जयपुर.पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के एक और फैसले पर प्रदेश की भजनलाल सरकार ने कैंची चला दी है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. पिछली गहलोत सरकार में लाए गए गांधी वाटिका न्यास अधिनियम 2023 को खत्म करने का निर्णय लिया गया. इसके साथ कोटा में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट बनाने, युवाओं के लिए किशनगढ़, भीलवाड़ा और झालवाड़ में फ्लाइंग स्कूल खोलने सहित कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए.
गांधी वाटिका न्यास भंग :संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि पिछली सरकार ने गांधी वाटिका न्यास में असीमित अधिकार दे दिए गए, जबकि उनकी आवश्यकता नहीं थी. गांधी वाटिका का संचालन होता रहेगा, गांधी राम के आदर्शों पर चलने वाले थे. उनके विचारों को युवाओं तक पहुंचाने का काम जारी रहेगा. पटेल ने कहा कि हम जल्द ही गांधी वाटिका को शुरू करेंगे, लेकिन इसके संचालन के लिए जो न्यास बनाया गया था, उसमें कई खामिया थी. न्यास में अध्यक्ष के होते हुए भी उपाध्यक्ष को असीमित शक्तियां दे दी गईं थीं. एक व्यक्ति को सरकारी जमीन बेचने के अधिकार कैसे दिए जा सकते हैं. एसे में कैबिनेट ने गांधी वाटिका न्यास अधिनियम 2023 रद्द करने का फैसला किया है.