जयपुर.सरकार की योजनाओं को अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचे के लिए प्रदेश की भजनलाल सरकार लगातार काम कर रही है. अंत्योदय की संकल्प के साथ काम करने वाली भाजपा सरकार ने अब अपने मंत्रियों को जिलों की जिम्मेदारी दी है. सरकार ने 23 मंत्रियों को अलग-अलग जिलों का प्रभार सौंप है. अब ये मंत्री अपने प्रभार वाले जिले में प्रवास करेंगे और योजनाओं से वंचित लोगों को जोड़ने का काम करेंगे.
जानें किसे मिला कहां का जिम्मा :मंत्रिमंडल सचिवालय की ओर से जारी आदेश के अनुसार उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी को अजमेर और केकड़ी का जिम्मा दिया गया है. वहीं, उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा को चित्तौड़, प्रतापगढ़ और राजसमंद का, इनके अलावा किरोड़ी लाल मीणा को अलवर, खैरतल-तिजारा का, गजेंद्र सिंह को बीकानेर और अनूपगढ़ का, कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को दौसा और गंगापुर सिटी का, मदन दिलावर को जोधपुर, जयपुर ग्रामीण और फलोदी का, कन्हैयालाल को नागौर, डीडवाना-कुचामन का, जोगाराम पटेल को जयपुर शहर और दूदू का, सुरेश सिंह रावत को भरतपुर और डीग का, अविनाश गहलोत को चूरू और झुंझुनू का जिम्मा दिया गया है.