ग्वालियर।शहर के जाने-माने भजन गायक धर्मेंद्र झा की आत्महत्या के मामले में अब पुलिस ने उसकी पूर्व और वर्तमान दोनों पत्नियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया है. भजन गायक ने अपने परिवार और पुलिस अफसरों के नाम एक वीडियो संदेश रिकॉर्ड करने के बाद सुसाइड कर लिया था. आत्महत्या करने से पहले धर्मेंद्र झा ने अपनी पूर्व पत्नी कोमल सरधाना और वर्तमान पत्नी नेहा परमार पर सनसनीखेज आरोप लगाए थे.
सुसाइड से पहले वीडियो बनाकर आपबीती बताई
भजन गायक ने वीडियो संदेश में बताया था कि किस तरह से उसकी पत्नियों ने उसका जीना दूभर कर दिया है. दोनों पत्नियों ने घरवालों से उसे दूर कर दिया. यार-दोस्तों से दूर कर दिया. यहां तक कि उसका काम-धंधा भी चौपट करवा दिया. ऐसे में उसके पास आत्महत्या करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है. बता दें कि 28 जून को धर्मेंद्र झा ने ग्वालियर के जनकगंज थाना क्षेत्र के ढोली बुआ पुल इलाके में अपने मकान पर सुसाइड किया था.
ये खबरें भी पढ़ें... |