राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

CM बनने के बाद भजनलाल शर्मा का पहला हाड़ौती दौरा, नोनेरा बांध का करेंगे निरीक्षण - ईसरदा बांध

सीएम भजनलाल शर्मा का रविवार को पहला हाड़ौती दौरा है. वे ईआरसीपी के तहत बनने वाले नोनेरा बांध का निरीक्षण करेंगे. नोनेरा बांध कोटा के बड़ोद के नजदीक बन रहा है. इसके बाद वो टोंक के बनेठा के लिए निकल जाएंगे, जहां वो ईसरदा डैम का निरीक्षण करेंगे.

Bhajan Lal Sharma inspect Nonera Dam
भजनलाल शर्मा का पहला हाड़ौती दौरा

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 4, 2024, 10:23 AM IST

कोटा. मुख्यमंत्री बनने के बाद भजनलाल शर्मा पहली बार हाड़ौती में आ रहे हैं. उनका यह दौरा कोटा जिले में होगा, जिसके तहत वे पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना के तहत बड़ोद के नजदीक बने नोनेरा बांध का निरीक्षण करेंगे. उनके इस दौरे का आधिकारिक कार्यक्रम भी जारी हो गया है, जिसके तहत वे कोटा जिले के नोनेरा और इसके बाद टोंक जिले के बनेठा में बन रहे ईसरदा डैम का निरीक्षण करेंगे. दोनों डैम ईआरसीपी परियोजना के तहत ही बन रहे हैं. कोटा पहुंचने पर मंत्री मदन दिलावर, हीरालाल नागर सहित भाजपा के विधायक और पुलिस प्रशासन के अधिकारी उनकी अगवानी करेंगे.

दूसरी तरफ बीते दो दिनों से जिला प्रशासन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के दौरे की तैयारी में जुटा हुआ है. जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता राजेंद्र पारीक से लेकर अधीक्षण अभियंता एजाजुद्दीन अंसारी और पूरा अमला उन्हें डैम की जानकारी देगा. इसके तहत नोनेरा बंद और पूर्वी राजस्थान नहरी परियोजना की जुड़ी हुई पूरी जानकारी भी सीएम शर्मा को उपलब्ध करवाई जाएगी. उन्हें पूरा प्रोजेक्ट ब्रीफ किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें :लोकसभा के लिए भाजपा का राजस्थान प्लान तैयार, ERCP को बनाया हथियार, मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने सीएम भजनलाल को बताया 'भागीरथ'

170 किमी दूर जाएगा नदियों का सरप्लस पानी : ईआरसीपी प्रोजेक्ट के तहत हाड़ौती की नदियों के सर प्लस पानी को 170 किलोमीटर दूर तक ले जाया जाना है. इसके लिए पंपिंग, ग्रेविटी चैनल एस्कैप, ग्रेविटी फीडर, कैनाल, सुरंग और पानी के लिए पुलिया बनेगी. करीब 40,000 करोड़ से ज्यादा की परियोजना में 2 लाख हेक्टेयर जमीन को संचित करना और करीब 62 लाख की आबादी को पेयजल उपलब्ध कराना है. साथ ही, ईआरसीपी से हाड़ौती के चारों जिलों बारां, बूंदी, कोटा और झालावाड़ के अलावा सवाई माधोपुर, अजमेर, टोंक, जयपुर, दौसा, करौली, अलवर, भरतपुर और धौलपुर को फायदे का दावा किया जा रहा है.

यह रहेगा मिनट 2 मिनट कार्यक्रम :सीएम दोपहर 12:30 बजे जयपुर से हवाई मार्ग के जरिए कोटा के लिए उड़ान भरेंगे. कोटा आने के पहले चंबल वैली प्रोजेक्ट के तहत बने डैम का हवाई सर्वे भी करेंगे. इसके तहत वो बूंदी जिले के जवाहर सागर बांध और चित्तौड़गढ़ जिले में स्थित राणा प्रताप सागर डैम का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद में सीधे दोपहर 2 बजे कोटा में बड़ोद के नजदीक हेलीपैड पर उतरेंगे. करीब आधे घंटे उनका कोटा के नोनेरा बांध का निरीक्षण का कार्यक्रम तय किया गया है. यहां से वे दोपहर 2:30 बजे हेलीकॉप्टर के जरिए ईसरदा डैम टोंक के बनेठा के लिए निकलेंगे. आधे घंटे ईसरदा डैम के निरीक्षण के बाद वो जयपुर के लिए 4 बजे प्रस्थान कर जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details