बीजापुर : भैरमगढ़ नगर पंचायत के लोगों को अब बहुत जल्द इन्द्रावती नदी पर बने भैरमगढ़ जल प्रदाय योजना के तहत घर-घर स्वच्छ जल उपलब्ध होगा.
ये प्रोजेक्ट पिछले 4 साल से रुका हुआ था. लेकिन कलेक्टर अनुराग पाण्डेय के विशेष पहल पर दोबारा शुरु किया गया है. 15 करोड़ की लागत से मंगनार स्थित इंद्रावती नदी के इंटकवेल में टर्बाइन को साफ करने, वाटर पाइप लाइन साफ करने और डिस्ट्रीब्यूशन लाइन का काम 95% काम पूरा हो चुका है. इस ट्रीटमेंट प्लांट में शेष बचे हुए कामों को पूरा किया जा रहा हैं. ये पूरी जानकारी कार्यपालन अभियंता एसआर नेताम ने दी है.
कलेक्टर की निगरानी में काम :सभी घरों तक सुगमतापूर्वक जल उपलब्ध कराने के लिए तीन टंकिया 500 केएल, 400, 250 केएल वाली टंकी शहर के अलग-अलग स्थानों पर लगाए गए हैं. कलेक्टर अनुराग पाण्डेय ने गंभीरतापूर्वक गुणवत्ता के साथ समय सीमा में कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं ताकि पानी की समस्या से निजात मिल सके.