लखनऊ: अगर आपको नगर निगम या फिर बिजली से संबंधित कोई भी शिकायत है, अधिकारी समाधान नहीं कर रहे हैं तो अब फिक्र करने की जरूरत नहीं है. अब 'BHAI' से शिकायत करें और समाधान पाएं. ये 'भाई' और कोई नहीं बल्कि योगी सरकार में नगर विकास और ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा हैं. दरअसल, कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने 'BHAI' नाम का एक ऐप तैयार कराया है. इस ऐप के जरिए अब जनता सीधे ऊर्जा मंत्री से अपनी शिकायत दर्ज कर सकती है शिकायतों के समाधान करने का भी दावा किया जा रहा है.
'BHAI' ऐप पर जनता अपनी शिकायत कर सकती है. शिकायतकर्ता को ईमेल आईडी के साथ अपना मोबाइल नंबर भी दर्ज करना होगा. जिससे सीधे संपर्क किया जा सके और समस्या का समाधान कराया जा सके. मोबाईल ऐप Bhai पर सभी सुविधाएं एक स्थान पर उपलब्ध हैं.
खासकर इस ऐप के जरिए नगर विकास और ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा से सीधा संपर्क और संवाद कर सकते हैं. अपनी शिकायतें पहुंचा सकते हैं. मंत्री के बारे में जानकारी ले सकते हैं. फोटो डाउनलोड कर सकते हैं. मंत्री के कार्यों और कार्यक्रमों के बारे में जान सकते हैं. मंत्री के सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म का अपडेट ले सकते हैं.
भाई ऐप पर कई कॉलम बनाए गए हैं जिसमें विकास एक्सप्रेस, प्रेस नोट, भाई गैलरी, एके शर्मा प्रोफाइल, कांटेक्ट एके शर्मा, एके शर्मा न्यूज, जनरल शिकायत करने के लिए कांटेक्ट एके शर्मा के विकल्प पर क्लिक करें. इसके बाद अपना राज्य चुनें. पर्सनल डिटेल में अपना नाम, ईमेल एड्रेस, मोबाइल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और ऑक्यूपेशन यानी व्यवसाय दर्ज करें और ये शिकायत सीधे कैबिनेट मंत्री एके शर्मा के पास पहुंच जाएगी. जिसके बाद समस्या का निराकरण करने की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी.
यह भी पढ़ें:मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना; गोरखपुर की 1200 बेटियों को एक साथ आशीर्वाद देंगे सीएम योगी