राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: Bhai Dooj : बहनों ने भाई को तिलक लगाकर की लंबी आयु की कामना - BHAI DOOJ IN JAISALMER

जैसलमेर में आज भैया दूज का त्योहार मनाया गया. बहनों ने अपने भाइयों को तिलक लगाकर मुंह मीठा करवाया.

भैया दूज
भैया दूज (ETV Bharat GFX)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 3, 2024, 1:27 PM IST

जैसलमेर : जिले भर में रविवार को भैया दूज का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस दिन बहनों ने अपने भाइयों को तिलक लगाकर मुंह मीठा करवाया. बहनों ने भाइयों के अलावा अपनी भाभियों को भी तिलक लगाया. जैसलमेर में यह त्योहार परंपरागत रूप से मनाया जाता रहा है. इस दिन को श्रद्धा पूर्वक मनाने से भाई की आयु वृद्धि और बहन को सौभाग्य सुख की प्राप्ति होती है.

आज कुंवारी कन्याएं और महिलाएं सुबह जल्दी उठीं और सज-संवरकर मंदिरों के दर्शन करने पहुंचीं. जैसलमेर के लक्ष्मीनाथजी सहित सभी मंदिरों में भारी भीड़ रही. इसके बाद बाजार से मिठाई खरीदी गई. बहनों ने भाइयों को शुभ मुहूर्त में तिलक लगाया. टीका भाई की लंबी आयु की कामना का प्रतीक होता है. बदले में भाई ने अपनी बहन को आशीर्वाद दिया. त्योहार के मौके पर बहनों ने भाइयों को खास अंदाज में विश किया.

भैया दूज का त्योहार (ETV Bharat Jaisalmer)

पढ़ें.Bhai Dooj Aaj: भाई दूज आज, जानें शुभ-मुहूर्त और पूजन विधि

भाइयों ने अपनी लाड़ली बहनों को उपहार स्वरूप बर्तन, आभूषण और रुपए दिए. इस दिन छोटी-छोटी बालिकाओं में भी अपूर्व उत्साह नजर आया. भैया-दूज के त्योहार पर बहनें भाइयों की लंबी उम्र की कामना करती हैं. यह त्योहार भाई-बहन के बीच परस्पर स्नेह को बढ़ाता है. तिलक में श्रीलक्ष्मी का वास माना जाता है. अक्षत पवित्रता का प्रतीक है. वैदिक काल से चला रहा यह त्योहार आज भी जैसलमेर में परंपरा और उल्लास से मनाया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details