जैसलमेर : जिले भर में रविवार को भैया दूज का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस दिन बहनों ने अपने भाइयों को तिलक लगाकर मुंह मीठा करवाया. बहनों ने भाइयों के अलावा अपनी भाभियों को भी तिलक लगाया. जैसलमेर में यह त्योहार परंपरागत रूप से मनाया जाता रहा है. इस दिन को श्रद्धा पूर्वक मनाने से भाई की आयु वृद्धि और बहन को सौभाग्य सुख की प्राप्ति होती है.
आज कुंवारी कन्याएं और महिलाएं सुबह जल्दी उठीं और सज-संवरकर मंदिरों के दर्शन करने पहुंचीं. जैसलमेर के लक्ष्मीनाथजी सहित सभी मंदिरों में भारी भीड़ रही. इसके बाद बाजार से मिठाई खरीदी गई. बहनों ने भाइयों को शुभ मुहूर्त में तिलक लगाया. टीका भाई की लंबी आयु की कामना का प्रतीक होता है. बदले में भाई ने अपनी बहन को आशीर्वाद दिया. त्योहार के मौके पर बहनों ने भाइयों को खास अंदाज में विश किया.