भीलवाड़ा: शहर के अग्रवाल उत्सव भवन में वृंदावन के संत ललित शरण की ओर से 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक भागवत कथा का वाचन किया जाएगा. कथा के बारे में जानकारी देते हुए कथा वाचक ललित शरण ने भी पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के उस बयान का समर्थन किया, जिसमें उन्होंने हिंदू राष्ट्र की मांग की है. उन्होंने वृंदावन में श्रीकृष्ण कॉरिडोर की भी मांग की.
वृंदावन से भीलवाड़ा आए संत ललित शरण ने कहा कि विश्व में सुख, शांति और समृद्धि के लिए भागवत कथा का वाचन किया जाएगा. यहां छोटे-छोटे बटुक(पंडित) तैयार होंगे. उनके द्वारा भागवत कथा के मूल पाठ का पारायण करवाया जाएगा. कई बार गरीब व्यक्ति भागवत कथा का वाचन नहीं करवा पाता है, ऐसे में उन्हें भी यजमान के रूप में तैयार कर मूल संस्कृत में भागवत का पाठ करवाया जाएगा.
वृंदावन के संत ललित शरण (ETV Bharat Bhilwara) पढ़ें: भागवत कथा में जमकर झूमे अंता विधायक कंवर लाल मीणा
संत ललित शरण ने कहा कि बागेश्वर पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हिंदू राष्ट्र की मांग की है. वे इसका समर्थन करते हैं. उन्होंने कहा कि वास्तव में भारत देश हिंदू राष्ट्र बनना ही चाहिए. मेरी भी यही मांग है, क्योंकि हिंदू राष्ट्र बनेगा तो निश्चित रूप से सनातन को मजबूती मिलेगी. संत ललितशरण ने वृंदावन में योगी सरकार की ओर से प्रस्तावित कॉरिडोर का भी समर्थन करते हुए बोले कि वृंदावन की कुंज गलियों के कारण कई वृद्ध लोग बांके बिहारी जी के दर्शन नहीं कर पाते. कॉरिडोर बनाने से उनका काम सुगम हो जाएगा. इतना ही नहीं देश दुनिया से बांके बिहारी के दर्शन करने के लिए आने वाले भक्तों को भी सुविधा हो जाएगी. वे आसानी से बांकेबिहारीजी के दर्शन कर पाएंगे.