हल्द्वानी:महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी हल्द्वानी पहुंचे, जहां उन्होंने कहा कि मैं राजनीति पर कोई बात नहीं कर रहा हूं. लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' संकल्प के तहत काम कर रहे हैं. हम सभी को पीएम मोदी के संकल्प को पूरा करना है. सभी लोग पार्टी धर्म से उठकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस संकल्प को पूरा करने के लिए आगे आएंगे. इस संकल्प से जब लोग काम करेंगे तो देश और समाज में समरसता और विकास आएगा.
भगत सिंह कोश्यारी ने कहा, देश के लोग समझदार हैं और पूरे विश्व के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुनिया का नंबर वन नेता मानते हैं. मोदी को विश्व के नेता मानने पर भारत के लोगों को भी गर्व होता है. उन्होंने कहा, मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जानता फिर से प्रधानमंत्री देखना चाहती है.